राजनांदगांवः Amiy Shah CG Visit आज अमित शाह राजनांदगांव के खैरागढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे। लोकसभा चुनाव में राजनांदगांव छत्तीसगढ़ की हाईप्रोफाइल सीट मानी जा रही है। यहां बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा सांसद संतोष पांडेय का मुकाबला पूर्व सीएम कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल से होना है। यहां दूसरे चरण में वोटिंग 26 अप्रैल को होगी।
अमित शाह के दौरे के चलते खैरागढ़ में यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है। कई गाड़ियों के रूट डाइवर्ट किए गए हैं। सभा में शाह के साथ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी मौजूद रहेंगे। चुनाव प्रभारी नितिन नबीन और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने एक दिन पहले तैयारियों का जायजा लिया। इससे पहले 6 अप्रैल को अमित शाह कवर्धा में सभा करने वाले थे लेकिन उनका दौरा रद्द हो गया। इसके बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यहां सभा की थी। कवर्धा भी राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में ही आता है।
2 बड़े डोम बनाए गए
Amiy Shah CG Visit अमित शाह की सभा खैरागढ़ के फतेह सिंह मैदान में होगी। बीजेपी ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। सभा स्थल पर 2 बड़े डोम बनाए गए हैं। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और अरुण साव के साथ कई नेता मौजूद रहेंगे।