रायपुरः CG Weather Update छत्तीसगढ़ में 15 अप्रैल से मौसम बदलने वाला है। सोमवार को मौसम साफ रहेगा, वहीं अगले 3 दिन में दिन का तापमान 3 से 5 डिग्री बढ़ने की संभावना है। आज (14 अप्रैल) को सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं, दुर्ग संभाग के कबीरधाम जिले में एक दो जगहों पर बारिश के आसार हैं।
बादल और बारिश के चलते अप्रैल के पहला पखवाड़े में प्रदेश में सभी जगहों पर दिन का तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है। लेकिन, अब सोमवार से मौसम शुष्क रहेगा और लगातार दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी। शनिवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 36.3 दंतेवाड़ा में रिकॉर्ड किया गया। वहीं, सबसे कम तापमान 17.2 जशपुर (डूमरबहार) में दर्ज किया गया।
रायपुर में मौसम साफ
CG Weather Update आज रायपुर समेत अन्य जिलों में सुबह से मौसम साफ है। रायपुर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। इस दौरान राजधानी रायपुर में हल्के बादल भी रहेंगे।
बिलासपुर में दिन का पारा औसत से कम
मौसम विभाग के मुताबिक आज बिलासपुर संभाग के जिलों में बारिश होने के आसार हैं। शनिवार को बिलासपुर में अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 6 डिग्री कम था। वहीं, रात का पारा 21.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है, जो नॉर्मल से 3 डिग्री कम रहा।
दुर्ग में दिन और रात का पारा 5 डिग्री कम
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को दुर्ग में 35.4 डिग्री तापामान रिकॉर्ड किया गया है, जो सामान्य से 5 डिग्री कम है। रात का पारा 20 डिग्री रहा, जो औसत से 5 डिग्री कम था।