सीहोर। Pradeep Mishra Ka Upay For Sarkari Naukri : मध्य प्रदेश के मशहूर कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा इन दिनों सुर्खियों में हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा अपने धार्मिक कथाओं के साथ-साथ घरेलू दिक्कतें के उपाय देने के लिए भी मशहूर है। उनके कई भक्त कुबेरेश्वर धाम में अपने दिक्कतों का निवारण पाने के लिए आते है। इतना ही नहीं प्रदीप मिश्रा त्योहारों पर भी उपाय बताते हैं। वहीं पंडित प्रदीप मिश्रा ने सरकारी नौकरी पाने का एक चमत्कारी उपाय बताया है।
परीक्षा में पास होने के उपाय
Pradeep Mishra Ka Upay For Sarkari Naukri : पंडित प्रदीप मिश्रा ने परीक्षा में पास होने के भी उपाय बताए हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा में पास होने के लिए एक बेलपत्र की बीच वाली पत्ती में शहद लगा लीजिए और शंकर भगवान के शिवलिंग पर उस बेलपत्र को बच्चे के हाथ से चिपका दीजिए। ऐसा करने पर आपका बच्चा अच्छे नंबर से पास हो जाएगा।
सोमवार को महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें
बता दें हर कोई जनता है कि भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना शुभ होता है। ऐसे में पंडित प्रदीप मिश्रा ने भी बताया कि सोमवार के दिन महामृत्युंजय मंत्र का 108 बार जाप करने और गाय के कच्चे दूध से भगवान शिव का अभिषेक करें। इससे भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में प्रगति होती है। इसके साथ ही जीवन में खूब तरक्की मिलती है, और इंसान काबिल बन जाता है।
नौकरी पाने के लिए कर लें ये उपाय
– किसी वृक्ष से धतूरा ले आएं।
– अब मंदिर के शिवलिंग में रोज 1 धतूर चढ़ा आए।
– धतूरे को चढ़ाते समय नाम और गोत्र बोल दीजिए।
– रोज नियम से 1 धतूरा चढ़ा दीजिए और शिव जी से नौकरी के लिए बोल दीजिए।
– जल्द से जल्द पूरी हो जाएगी नौकरी की मनोकामना।