गरियाबंद। वनांचल क्षेत्र में बारिश शुरू होते ही नाग नागिन का जोड़ा देखने को मिलता है। ग्राम कोरासी और ओनवा के मध्य घुनघुटी नाला के पास रविवार को संध्या के समय में नाग-नागिन का जोड़े देखा गया।
इस जोड़े को देखने मौके पर आने जाने वाले राहगीरों का भीड़ लगी रही। नाग और नागिन का जोड़ा देखना शुभ माना जाता है। बुजुर्गो के अनुसार और इसे खुशहाली का प्रतीक माना जाता है।
नाग-नागिन का मिलन वर्षा का संकेत भी माना जाता है। कुछ लोग नाग-नागिन के मिलन के समय उन पर कपड़ा स्पर्श कराकर घर में रखना शुभ मानते हैं।