बस्तर। बस्तर पुलिस ने सायबर ठग के मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए अंतराज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह के 3 बड़े आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वंही बस्तर में सायबर फ्राड के मामंले लगातार बस्तर पुलिस तक पहुंच रही थी कि किस प्रकार साइबर फ्रॉड गिरोह द्वारा बैंक के नाम से वट्सअप में फ्राड मेसेज भेजाऔर मैसेज भेजने के बाद उनके मोबाइल को हैक किया जा रहा है।
पीड़ित द्वारा बोधघाट थाने में शिकायत दर्ज करने के बाद बस्तर पुलिस एक्शन मोड़ में आकर बड़े साईबर गैंग को धर दबोचा है। बड़ी कार्यवाही करते हुए एक बड़े गैंग को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। इनके कब्जे से कई पेन कार्ड,आधार कार्ड,एटीएम, बायोमेट्रिक मशीन सहित कैश को जप्त किया है। वंही बस्तर पुलिस ने बताया कि फ्राड साईबर गैंग ने अब तक अलग अलग राज्यो में 1 करोड़ 15 लाख रुपये की ठगी कर चुके हैं।
वंही बस्तर पुलिस ने फ्राड की शिकायत पर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। और तीनों आरोपियों को मुंबई, झारखंड से गिरफ्तार कर बस्तर लाया गया हैं. वंही आरोपियों द्वारा सायबर अपराध के 150 से अधिक खातों को खोला गया था। APK फाइल मेसेज भेजकर उनके वाट्सएप से सेंसटिव जानकारी को हैक कर लेते थे। उसके बाद उन्हें लोन का लालच देकर ठगी करते थे। अब बस्तर पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए अंतराज्यीय सायबर फ्राड को गिरोह के 3 आरोपियों गिरफ्तार किया है और जांच में जुट गई हैं।