दुर्ग। शिक्षक पत्नी को युक्तियुक्तकरण से बचाने अतिशेष शिक्षकों की सूची में कूटरचना करना दुर्ग विकासखंड शिक्षा अधिकारी को भारी पड़ गया। मामले का खुलासा होने के बाद संभाग आयुक्त सत्यनारायण राठौर ने दुर्ग विकासखंड शिक्षा अधिकारी गोविंद साव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
साव ने युक्तियुक्तकरण से बचाने अतिशेष शिक्षकों सूची में अपनी पत्नी कुमुदनी साव उच्च वर्ग शिक्षक हिन्दी को उच्च वर्ग शिक्षक गणित बता दिया था। संभाग आयुक्त सत्यनारायण राठौर ने कलेक्टर के प्रतिवेदन के आधार पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी गोविंद साव को निलंबित किया है।