रायपुर: Brijmohan Agrawal on Arvind Kejriwal आबाकरी घोटाले में जमानत मिलने के दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आ चुके हैं। जेल से बाहर आते ही सीएम केजरीवाल इस्तीफा देने का ऐलान किया है। जिसके बाद पूरे देश के सियासी गलियारों में खलबली मच गई है। उनके इस्तीफे के बाद अब बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। इसी बीच रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल का बड़ा बयान सामने आया है।
Brijmohan Agrawal on Arvind Kejriwal सांसद बृृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का यह निर्णय इस बात को साबित करता है कि वे भ्रष्टाचार में डूबे हुए है और उनको ये मालूम है कि देश की जनता किसी भी दागी को मुख्यमंत्री के रूप में स्वीकार नहीं करेगी।
आने वाले दिनों में हरियाणा में चुनाव है उसमे भी देश की जनता उन्हें सबक सिखाएगी ऐसे में देश की जनता को गुमराह करने के लिए उन्होंने यह निर्णय लिया है। सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट, लोअर कोर्ट में शराब घोटाले का जो मामला चल रहा है उसके भय में वो इस्तीफा देने के लिए मजबूर है। भाजपा तो शुरू से कह रही है कि अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बने रहने का अधिकार नहीं है।