Advertisement Carousel

18 साल बाद अपनी पत्नी से तलाक लेंगे प्रधानमंत्री, ऐसे शुरू हुई थी दोनों की प्रेम कहानी

नई दिल्ली: Canadian PM Justin Trudeau is divorcing his wife कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपनी पत्नी सोफी ग्रेगोइरे ट्रूडो से तलाक ले रहे हैं। दोनों शादी के 18 साल बाद अलग हो रहे हैं। कनाडाई न्यूज चैनल सीटीवी ने बुधवार को यह जानकारी दी। जस्टिन और सोफी दोनों ने अपने तलाक के संबंध में एक संक्षिप्त बयान जारी किया है। दोनों ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बयान जारी किया। बयान में कहा गया, ”कई सार्थक और कठिन बातचीत के बाद, हमने अलग होने का फैसला किया है।”

Read More : ED raid in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ईडी की दबिश, रायपुर, धमतरी समेत इन चार जिलों में जांच चलने की खबर 

पीएम ट्रूडो ने अपने पोस्ट में कहा, “हमेशा की तरह, हम एक-दूसरे के प्रति गहरे प्यार और सम्मान के साथ एक करीबी परिवार बने रहेंगे और हर हमने साथ मिलकर जो बनाया है उसे जारी रखेंगे।” ट्रूडो की पत्नी ने भी इसी बयान को अपने अकाउंट से शेयर किया है। ट्रूडो ने कनाडाई लोगों से अपने बच्चों की भलाई के लिए परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करने के लिए कहा है। सीटीवी के अनुसार, ट्रूडो के तीन बच्चे हैं। सबसे बड़े बेटे का नाम जेवियर है जिसकी उम्र 15 साल है। इसके बाद, एला-ग्रेस (14), और हैड्रियन (9) हैं।

Read More : CG News : सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, इंटरव्यू के लिए इन अभ्यर्थियों का हुआ चयन 

कैसे हुई दोनों की मुलाकात
Canadian PM Justin Trudeau is divorcing his wife सोफी एक एंटरटनेमेंट जर्नलिस्‍ट और एक योगा टीचर भी रही हैं। वह अक्‍सर महिलाओं के अधिकारों और मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों की वकालत करती आई हैं। जस्टिन ट्रूडो कनाडा के पीएम रहे पीयरे के बेटे हैं। पीएम बनने से पहले वह वैंकुवर में टीचर थे। यहीं पर साल 2002 में उनकी मुलाकात सोफी से हुई थी मगर दोनों एक दूसरे को बचपन से जानते थे। जस्टिन और सोफी एक-दूसरे को तब से जानते थे जब दोनों बच्चे थे। दरअसल, सोफी ट्रूडो के भाई माइकल के साथ क्‍लास में पढ़ती थीं। इस वजह से अक्‍सर वह ट्रूडो के घर आती थीं।

Read More : विधानसभा चुनाव से पहले दो हजार लोगों ने थामा भाजपा का दामन, ओम माथुर और अरुण साव ने किया स्वागत 

सिर्फ जस्टिन से करनी है शादी
जस्टिन, सोफी का क्रश जरूर थे लेकिन दोनों की उम्र में चार साल का अंतर था। ऐसे में दोनों ने कभी भी रोमांस और शादी की बात नहीं सोची थी। फिर एक चैरिटी इवेंट में दोनों की मुलाकात हुई और फिर दोनों ने आगे बढ़ने की बातें सोची। सोफी ने वीमेन ऑन फ्रांस को दिए इंटरव्‍यू में बताया था कि वह जस्टिन को भूला चुकी थीं लेकिन एक दिन अचानक न्‍यूजपेपर में उनका बड़ा सा फोटो नजर आया। इसके बाद सोफी को पीएम के लिए कुछ महसूस हुआ। फिर तो उन्‍होंने ठान लिया था कि वह सिफ जस्टिन से ही शादी करेंगी। फिर जब चैरिट इवेंट में दोनों की मुलाकात हुई तो दोनों ने एक कनेक्‍शन महसूस किया।

Read More : CG News : कांग्रेस ने घोषित की स्क्रीनिंग कमेटी, अजय माकन को बनाया गया अध्यक्ष 

जस्टिन ने जीता दिल

इवेंट के अगले दिन सोफी ने जस्टिन को ई-मेल किया और पीएम ने उस ई-मेल को इग्‍नोर कर दिया। इसके तीन महीने बाद सड़क पर चलते हुए जस्टिन और सोफी की मुलाकात हुई। जस्टिन ने तब ई-मेल का जवाब न देने के लिए सोफी से माफी मांगी और उनका फोन नंबर लिया। सोफी ने पहले इनकार कर दिया। सोफी की मानें तो वह चाहती थीं कि जस्टिन उन्‍हें हासिल करने के लिए मेहनत करें। मई 2005 में इन्‍होंने शादी कर।