रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज ओडिशा के दौरे पर रहेंगे. जहां वे विशेष कार्यक्रम में शामिल होंगे. सीएम साय सुबह 11 बजे रायपुर हेलीपैड से ओडिशा के लहुनीपारा के लिए रवाना होंगे. इस दौरान वे करीब एक घंटे वहीं लहुनीपारा में रहेंगे. उसके बाद सीएम विष्णुदेव साय 2.50 बजे रायपुर आएंगे.
बढ़ते अपराध को लेकर कांग्रेस का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
रायपुर पश्चिम विधानसभा में कांग्रेस का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया है. यह प्रदर्शन प्रदेश में लगातार बढ़ते अपराधों के खिलाफ किया जा रहा है. प्रदर्शन आज सुबह 09:30 बजे पूर्व विधायक विकास उपाध्याय की नेतृत्व में होगा. यह धरना प्रदर्शन रामनगर के कबीर चौक पर आयोजित होगा.
दिव्यांग संघ का प्रदर्शन रद्द, सीएम के आश्वासन के बाद लिया गया फैसला
छह सूत्रीय मांग को लेकर आज सुबह 10 बजे दिव्यांगजन स्वाभिमान पैदल मार्च का आयोजन करने वाले थे लेकिन इस प्रदर्शन को रद्द कर दिया गया. यह फैसला मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद लिया गया. मुख्यमंत्री ने दिव्यांग संघ को उनकी मांगों पर संज्ञान लेने के लिए एक महीने का समय मांगा है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने फर्जी सर्टिफिकेट्स से नौकरी करने वालों को बर्खास्त करने का भी आश्वासन दिया है.
लेखा प्रशिक्षण के लिए आवेदन 30 सितंबर तक
चालनालय कोष, लेखा और पेंशन द्वारा आगामी लेखा प्रशिक्षण सत्र के लिये 01 सितंबर से 30 सितंबर 2024 के मध्य की अवधि में आवेदन पत्र स्वीकार किये जायेंगें. इस तिथि के पूर्व एवं पश्चात प्राप्त आवेदन-पत्रों पर विचार नही किया जाएगा. निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र के साथ नोटराइज्ड शपथ-पत्र संलग्न होना अनिवार्य है. प्राचार्य शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला से मिली जानकारी के अनुसार लेखा प्रशिक्षण सत्र नवंबर 2024 से फरवरी 2025 के लिए 3 वर्ष की नियमित सेवा पूरी कर चुके लिपिक वर्गीय कर्मचारी अपने कार्यालय प्रमुख के माध्यम से निर्धारित प्रपत्र में के आवेदन पत्र भेज सकते है. यह आवेदन शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला, नगर घड़ी चौक रायपुर को 30 सितंबर 2024 तक कार्यालयीन समय में प्राप्त हो जाना चाहिए.
लिपिक वर्गीय कर्मचारी से आशय ऐसे कर्मचारी से है जिनकी पदस्थापना लिपिकीय संवर्ग के पद पर हुई है न कि किसी तकनीकी संवर्गीय पद पर इसी प्रकार केवल सचिवालय, वन विभाग के ऐसे स्टेनो जो केम्प कलर्क के रूप में कार्य करते हो तथा संचालनालय कोष, लेखा एवं पेंशन के स्टेनोग्राफर को छोड़कर अन्य विभागों के स्टेनोग्राफर्स प्रवेश के पात्र नहीं है.
मानक आवेदन पत्र पर ही आवेदन स्वीकार किये जायेंगें. आवेदन जिस सत्र के प्रशिक्षण हेतु किया गया है, उस सत्र के लिये ही मान्य होगा. पूर्व प्रचलित आवदेन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेगें. आवेदन पत्र के साथ अन्य आवश्यक सुसंगत दस्तावेज संलग्न होना चाहिए.
कृषि अभियंताओं का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन 29 अगस्त से
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में ‘‘सतत विकास के लिए ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार हेतु कृषि अभियंताओं का योगदान’’ विषय पर 29 से 30 अगस्त 2024 को कृषि अभियंताओं का 36 वां राष्ट्रीय सम्मेलन और राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है. इस दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन सह संगोष्ठी का शुभारंभ 29 अगस्त को सवेरे 10ः45 बजे नवीन सभागृह (कृषक सभागार) में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह करेंगे. समारोह की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ शासन में कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी मंत्री रामविचार नेताम करेंगे. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल, केन्द्रीय भू-जल बोर्ड, भारत सरकार के अध्यक्ष डॉ. सुनील के. अम्बस्ट तथा इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) के उपाध्यक्ष डॉ. नूतन के. दास उपस्थित रहेंगे.