CG MORNING NEWS: रायपुर. छत्तीसगढ़ में आज सियासी और सांस्कृतिक हलचल तेज है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज से दो दिवसीय बस्तर दौरे पर रवाना होंगे, जहां वे कई अहम विकास कार्यक्रमों में शामिल होंगे. दूसरी ओर, भाजपा बाबा साहब अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में विशेष जनसंपर्क अभियान चला रही है. वहीं कांग्रेस 18 अप्रैल से दुर्ग से रायपुर तक ‘न्याय पदयात्रा’ निकालकर हालिया सामाजिक मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है. राजधानी रायपुर में भी आज सांस्कृतिक आयोजनों की रंगत देखने को मिलेगी…
सीएम विष्णुदेव साय का आज से बस्तर दौरा
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दोपहर 1:15 बजे रायपुर हेलीपैड से जगदलपुर के लिए रवाना होंगे. वे 2:30 बजे ‘मोर दुआर साय सरकार’ कार्यक्रम में शामिल होंगे और फिर सीएम आवास योजना सर्वे महाअभियान कार्यक्रम में भी भाग लेंगे. शाम 3 बजे ‘बस्तर विकास पर परिचर्चा’ में शिरकत करेंगे और रात्रि विश्राम जगदलपुर सर्किट हाउस में करेंगे. 7:30 बजे वे स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे.
अंबेडकर जयंती पर भाजपा का विशेष अभियान जारी
आज से भाजपा अनुसूचित जाति बस्तियों में विशेष अभियान चलाएगी, जो 25 अप्रैल तक जारी रहेगा. इस दौरान भाजपा नेता बाबा साहब अंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाएंगे और गैर भाजपाई लोगों से संवाद स्थापित करेंगे. हर जनपद से 25 कार्यकर्ता चयनित होंगे जो 5-5 प्रमुख अनुसूचित समाज के लोगों से संपर्क करेंगे. 24 अप्रैल को अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र की जानकारी भी दी जाएगी.
18 अप्रैल से कांग्रेस की न्याय पदयात्रा
कांग्रेस ने 18 अप्रैल से ‘न्याय यात्रा’ शुरू करने की घोषणा की है. यह पदयात्रा दुर्ग के गांधी मूर्ति पटेल चौक से शुरू होकर 21 अप्रैल को रायपुर के राजीव भवन पहुंचेगी. पदयात्रा के दौरान हाल ही में दुर्ग में हुई बच्ची से दरिंदगी सहित विभिन्न सामाजिक मुद्दों को उठाया जाएगा. 21 अप्रैल को सीएम हाउस का घेराव भी प्रस्तावित है. कांग्रेस ने 23 विधानसभा क्षेत्रों में इस कार्यक्रम के लिए प्रभारी नियुक्त किए हैं.