रायपुर (राज्य ब्यूरो)। सरकार की घोषणा के परिपालन में 100 दिनों की कार्ययोजना पर काम शुरू हो चुका है। मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने शनिवार को विभागों के सचिवों की उच्च स्तरीय बैठक ली। बैठक में अधिकारियों से कहा गया कि पहले तीन महीने महत्वपूर्ण घोषणाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इसलिए ध्यान रहे कि विभिन्न योजनाओं में हितग्राहियों की पात्रता को ध्यान में रखते हुए सूची तैयार हो। वहीं, कोई भी पात्र हितग्राही योजनाओं से वंचित न हो। विभिन्न विभागों को लक्ष्य के मुताबिक कार्य करना होगा। बैठक के दौरान राज्य सरकार के घोषणा-पत्र के क्रियान्वयन और परिपालन के लिए समयबद्ध कार्ययोजना तैयार की गई।
Read More : CG Weather Update : फिर बदला मौसम का मिजाज, प्रदेश के इन इलाकों में पड़ेगी जोरदार ठंड
बजट को अंतिम रूप देने की तैयारी
मुख्य सचिव ने बैठक में घोषणा-पत्र के क्रियान्वयन के लिए बजट और नान बजट के कार्यों को शीघ्र पूरा करने की निर्देश दिए हैं। उन्होंने विभिन्न विभागों के सचिवों को कहा कि घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए बजट में ठोस प्रविधान बनाएं जाए। बैठक में अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास सुब्रत साहू, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुजी पिल्ले, सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डा. कमलप्रीत सिंह, लोक निर्माण उद्योग एवं महिला बाल विकास के सचिव भुवनेश यादव, ऊर्जा विभाग के सचिव अंकित आनंद, स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव डा. एस भारतीदासन, खाद्य विभाग के सचिव टोपेश्वर वर्मा सहित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।