रायपुरः CG Rojgar Samachar यदि आप स्नातकोत्तर यानी पीजी की पढ़ाई कर चुके हैं और आप शिक्षक बनना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। छत्त्तीसगढ़ के सुकमा जिले के स्कूलों में इन दिनों अतिथि शिक्षकों की बंपर भर्तियां निकली है। यहां अलग-अलग विषयों के करीब 59 रिक्त पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। इस भर्ती के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए आपको ऑफलाइन भेजना होगा।
CG Rojgar Samachar सुकमा के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक जिले के अलग-अलग हाईस्कूलों में अंग्रेजी के लिए 6, गणित के लिए 15 और विज्ञान के लिए 10 अतिथि शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। वहीं हायर सेकेंडरी स्कूलों में अंग्रेजी के 3, गणित के 6, जीव विज्ञान के 3, भौतिकी के 9 और रसायन के 7 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। योग्यता की बात करें तो दोनों स्टैंडर्ड के स्कूलों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को संबंधित विषयों में स्नातकोत्तर की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही बीएड करने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
सैलरी की बात करें तो स्थानीय अतिथि शिक्षक हेतु मानदेय रूपये 12,000/- मासिक होगा। इसका भुगतान शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के द्वारा प्रमाणीकरण पश्चात् संबंधित प्राचार्य द्वारा किया जाएगा। संस्था प्रमुख द्वारा एक पंजी पृथक से संधारित की जाएगी एवं मानदेय का भुगतान उक्त प्रमाणित पंजी के वेतन पत्रक के आधार पर ही होगा। निर्धारित कार्य दिवस में अध्यापन नहीं करने पर आनुपातिक रूप से मानदेय की कटौती की जाएगी। नियुक्ति अवधि नवंबर 2024 से मार्च 2025 तक होगी।