Chandrashekhar Shukla Resigned : रायपुर। कांग्रेस महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। उन्होंने इस्तीफ़ा छत्तीसगढ़ पीसीसी चीफ दीपक बैज को सौंपा है। इस इस्तीफे के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस को बड़ा झटका महसूस हुआ है। क्योंकि चंद्रशेखर शुक्ला छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के काफी करीबी मानें जाते थे।
छत्तीसगढ़ पीसीसी चीफ को भेजे गए पत्र में उन्होंने, कांग्रेस की विचारधारा से हटाने और तुष्टिकरण की तरफ आगे बढ़ने की बात कही है। इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर उनकी उपेक्षा और उनका अपमान करने का भी आरोप लगाया है।
Read More : CG News: रायपुर में क्लाइमेट चेंज कॉन्क्लेव की सीएम साय ने की शुरुआत, कहा-संतुलन बना रहे ये सबकी जवाबदारी
शनिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. चोलेश्वर चंद्राकर और पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू ने भी कांग्रेस से इस्तीफ़ा देकर भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की है। पूर्व विधायक चुन्नीलाल अकलतरा सीट से विधायक रहे है जबकि डॉ. चोलेश्वर चंद्राकर OBC विभाग के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके है।












