रायपुर: प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम भूपेश बघेल आज शाम दिल्ली जाएंगे। शाम 6 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। आज रात दिल्ली में ही सीएम बघेल रुकेंगे। हालांकि अभी तक नहीं बताया गया कि सीएम का अचानक दौरा क्यों बना, लेकिन सियासी गलियारों में चर्चा है कि सीएम कांग्रेस के आला नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं।
वहीं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने 13 अप्रैल को बस्तर जिले में प्रवास के दौरान लगभग 129 करोड़ के 49 विकास कार्यों की सौगत देंगे। इसमें 62 करोड़ 29 लाख 47 हजार के 15 विकास कार्यों का लोकार्पण और 66 करोड़ 70 लाख से अधिक राशि के 34 विकास कार्यों का भूमि पूजन करेंगे। जिला मुख्यालय जगदलपुर के लालबाग परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चित्रकोट जलप्रपात में लाइट एवं साउंड शो का भी भूमि पूजन करेंगे। लाइट एवं साउंड शो के लिए नौ करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है।