Advertisement Carousel

सीएम विष्णुदेव साय ने Bemetara Factory Blast पर जताया दुख,बताया- युद्धस्तर पर जारी है बचाव कार्य

Chhattisgarh Bemetara Blast News: छत्तीसगढ़ बेमेतरा जिले में स्थित बोरसी की बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट में 12 से अधिक लोगों के मौत हो गई है। इस विस्फोट में बड़ी संख्या में जनहानि होने की आशंका व्यक्त की जा रही है,जबकि कई लोग गंभीर तौर से घायल हो गए हैं। इधर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस हादसे में दुख जताया है।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर सीएम विष्णुदेव साय ने बोरसी की स्पेशल ब्लास्ट प्राइवेट लिमिटेड बारूद फैक्ट्री में हुए विस्फोट मामले में अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए कहा कि बेमेतरा जिले के बोरसी गांव के बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट होने की दुःखद खबर आई है।घटना की जानकारी मिलते ही उच्चाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं। राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। जिसकी सतत निगरानी की जा रही है।

इधर मिली जानकारी के मुताबिक घायलों को इलाज के लिए रायपुर एम्स और मेकाहारा भेजा गया है। इस विस्फोट के बाद मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका व्यक्त जा रही है। फ़िलहाल विस्फोट का कारण अज्ञात है। घटना की सुचना मिलते ही बेरला थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंच चुकी हैं।

बहरहाल बारूद फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए रायपुर स्थित मेकाहारा अस्पताल लाया गया हैं। यहां इलाज के दौरान एक मजदुर की मौत हो गई है। कई घायलों का इलाज अभी भी जारी जारी है। बहरहाल यह बताना अभी मुश्किल है कि इस हादसे में मरने वालों की संख्या कितनी रहने वाली है। सभी घायलों की सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं।