कांकेरः Kanker News छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के बीजेपी जिला उपाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या भाड़े के कातिलों ने की थी। 5 दिन बाद पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा किया। पखांजूर के बीजेपी नेता असीम राय को मारने के लिए कांग्रेस नेता और नगर पंचायत अध्यक्ष ने 7 लाख की सुपारी दी थी। वारदात में शामिल 12 में से 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Read More : आज चमकेगा इन तीन राशियों का भाग्य, मां लक्ष्मी की कृपा से हो जाएंगे मालामाल….
Kanker News कांकेर एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि CCTV फुटेज में बाइक से दो लोग असीम राय का पीछा करते दिखे। रास्ते में पीछे बैठे आरोपी ने असीम को पिस्टल से शूट कर दिया और PV-32 चौक से डोटोमेटा की तरफ भाग गए। शूटर विकास मजूमदार अभी फरार है। मामला 7 जनवरी रात 8 बजे पखांजूर थाना क्षेत्र के गढ़चिरौली मार्ग का है।
Read More : 21 जनवरी को छत्तीसगढ़ आएंगे केंद्रीय मंत्री अमित शाह, इस कार्यक्रम में होंगे शामिल…
आरोपी ने बताई हत्याकांड की साजिश की कहानी
बाइक पर पीछे बैठकर पिस्टल चलाने वाले आरोपी की पहचान PV- 82 निवासी विकास तालुकदार के रूप में हुई है। मुखबिर से पता चला कि विकास तालुकदार को अक्सर PV-125 निवासी नीलरतन मंडल के साथ घूमते फिरते देखा गया है। इस सुराग के बाद पुलिस ने नीलरतन मंडल को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें आरोपी ने साजिश की पूरी कहानी सुनाई।
कांग्रेस नेता कराना चाहता था हत्या
नीलरतन मंडल ने बताया उससे पखांजूर निवासी मंडल मेडिकल के प्रोपराइटर सोमेन्द्र मंडल, PV-28 निवासी सर्वजीत उर्फ सुरजीत और PV-36 निवासी रीपन ने मुलाकात की। इस दौरान तीनों ने बताया कि पखांजूर के कांग्रेस नेता बप्पा गांगुली, विकास पाल और PV-28 निवासी जितेन्द्र बैरागी असीम राय की हत्या करवाना चाहते हैं।
7 लाख रुपए में असीम राय की हत्या का कॉन्ट्रैक्ट
नीलरतन ने असीम राय की हत्या के लिए अपने मौसेरे भाई शार्प शूटर विकास तालुकदार और जयंत विश्वास की मुलाकात सोमेन्द्र से करवाई। असीम राय की हत्या के लिए नीलरतन मंडल, विकास तालुकदार और जयंत विश्वास ने 7 लाख रुपए असीम राय की हत्या करने का ठेका लिया।