नई दिल्लीः DA hike and arrears Latest Update देश के लाखों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को जल्द अच्छी खबर मिलने वाली है। दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को नवंबर की सैलरी में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का फायदा मिल सकता है। केंद्र की मोदी सरकार नवरात्रि से पहले कर्मचारियों-पेंशनर्स के डीए (Dearness Allowance – DA) और डीआर (Dearness Relief – DR) में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। सरकार ने पिछले साल भी सितंबर में डीए बढ़ाने का ऐलान किया था। इस बार भी यही अनुमान है कि सरकार सितंबर के अंत तक डीए में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। ये बढ़ोतरी 1 जुलाई से लागू मानी जाएगी। ऐसे में कर्मचारियों को जुलाई, अगस्त और सितंबर तीन महीने का डीए एरियर (DA Arear) भी मिलेगा। हालांकि, अभी तक सरकार की तरफ से डीए में बढ़ोतरी को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है।
3% डीए में बढ़ोतरी संभव
DA hike and arrears Latest Update दरअसल, केंद्र सरकार साल में दो बार जनवरी और जुलाई में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और पेंशनर्स के महंगाई राहत (Dearness Relief – DR) की दरों में रिवीजन करती है। ये AICPI के डेटा पर निर्भर करता है। AICPI इंडेक्स डेटा के मुताबिक जनवरी से जून 2023 तक DA में 3 फीसदी की बढ़ोतरी तय है। हालांकि, अंतिम फैसला केंद्र की मोदी सरकार को लेना है। आपको बता दें कि फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग के मुताबिक 42 फीसदी DA मिल रहा है।
दिवाली से पहले मिलेगा फायदा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 27 सितंबर को होने वाली केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में डीए और डीआर में 3 फीसदी बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे सकती है। अगर यहां से मंजूरी मिल जाती है तो केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 42 फीसदी से बढ़कर 45 फीसदी हो जाएगा। ये बढ़ोतरी 1 जुलाई 2023 से लागू मानी जाएगी। ये फायदा 47.58 लाख कर्मचारियों और करीब 69.76 लाख पेंशनर्स को मिलेगा।
ऐसे होती है महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन
दरअसल, केंद्र सरकार के कर्मचारियों के DA की कैलकुलेशन CPI-IW के आधार पर की जाती है, जिसके लिए एक तय फॉर्मूला है। पिछले 12 महीनों का औसत सीपीआई-आईडब्ल्यू 382.32 है, जिसके तहत डीए 46.24 प्रतिशत होगा। पिछली बार यह 42.37 फीसदी था, इसलिए जुलाई 2023 में डीए 3.87 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है। ऐसे में डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी होना तय माना जा रहा है।