रायपुर : छत्तीसगढ़ में होने वाले चुनावी साल में अब राष्ट्रीय स्वयं संघ (आरएसएस) भी सक्रिय हो गया है। प्रदेश में हो रहे धर्मांतरण को रोकने के लिए आज रायपुर 3 बजे सभा का आयोजन किया गया है। दरअसल, ईसाई या इस्लाम धर्म कबूल चुके आदिवासियों को एसटी कैटेगरी से बाहर करने के लिए डिलिस्टिंग आंदोलन होने जा रहा है। जनजाति सुरक्षा मंच की अगुवाई में हो रहे इस आंदोलन और महारैली में प्रदेश भर से आए जनजाति समाज के लोग जुटेंगे। यह रैली राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर के सामने होगा। वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर के सामने जनजाति सुरक्षा मंच की रविवार दोपहर 3 बजे से सभा का आयोजन किया जा रहा है।
जनजाति सुरक्षा मंच के मुताबिक प्रदेश में बड़ी संख्या में आदिवासियों का धर्म परिवर्तन हुआ है। ये लोग मूल जनजातियों के हिस्से की सुविधाओं को अवैध रूप से छीन रहे हैं। इसमें आरक्षण भी एक तत्व है। छत्तीसगढ़ के जनजातियों के साथ ही देश के करोड़ो जनजातियों के साथ अन्याय हो रहा है। इसे रोकने के लिए धर्मांतरित लोगों को डी-लिस्ट किया जाए। मंच का कहना है कि जो जनजाति परंपरा को नहीं मानते उनको आरक्षण का लाभ नहीं मिलना चाहिए। उनको आदिवासी नहीं मानना चाहिए।
वीवीआईपी रोड पर एक भी वाहन एंट्री नहीं
वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर के सामने जनजाति सुरक्षा मंच की रविवार दोपहर 3 बजे से सभा का आयोजन किया जा रहा है। सभा के दौरान भीड़ का जमावड़ा सड़क पर रहेगा। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने सभा के दौरान दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक रोड बंद रखने का निर्णय लिया है। एयरपोर्ट जाने वालों के लिए वीआईपी तिराहा से ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा। वीआईपी रोड से एक भी वाहन को एंट्री नहीं दी जाएगी। रैली के दौरान एयरपोर्ट जाने वाले एक्सप्रेस-वे, डूमरतराई, देवपुरी, सेरीखेड़ी और जोरा से धरमपुरा होकर जा सकेंगे। पुलिस की ओर से इस बारे में अपील भी जारी कर दी गई है कि दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक एयरपोर्ट जाने या नवा रायपुर जाने के लिए परिवर्तित मार्ग का उपयोग करें।