नई दिल्ली : Election Commission Press Conference: लोकसभा चुनाव के लिए सातों चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। मतदान पूरा होने के बाद कल यानी मंगलवार चार जून को मतगणना होगी। मतगणना से पहले चुनाव आयोग आज दोपहर 12.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग की तरफ से कई बड़ी जानकारियां साझा की जा सकती है।
ये जानकारी देगा चुनाव आयोग
Election Commission Press Conference: यह शायद पहली बार है, जब आयोग ने चुनाव खत्म होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। 19 अप्रैल को शुरू हुए सात चरणों का चुनाव एक जून को खत्म हुआ। 2019 के संसदीय चुनावों तक उप चुनाव आयुक्त प्रत्येक चरण के मतदान के बाद मीडिया ब्रीफिंग करते थे, लेकिन अब यह प्रथा खत्म कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान आयोग मतदान प्रतिशत से लेकर मतगणना तक की जानकारी साझा कर सकता है।