रांची। झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की बहू प्रीति किस्कू और उनके ड्राइवर के साथ हजारीबाग में बदसलूकी और मारपीट की घटना सामने आई है। इस घटना में प्रीति किस्कू के ड्राइवर को गंभीर चोटें भी लगी है। यह घटना दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हुई। प्रीति की शिकायत पर पुलिस ने पूजा समिति के पदधारकों और कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
गिरिडीह से रांची लौट रही थीं प्रीति किस्कू
जानकारी के अनुसार, गुरुवार की देर शाम प्रीति किस्कू गिरिडीह से रांची लौट रही थीं। रास्ते में उनकी गाड़ी हजारीबाग के अमृत नगर स्थित पूजा पंडाल के पास प्रतिमा विसर्जन जुलूस में फंस गई। ड्राइवर ने भीड़ से रास्ता खाली करने की गुजारिश की, लेकिन इसी दौरान कहासुनी बढ़ गई।
आरोप है कि जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने ड्राइवर पर हमला कर उसे बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। इस बीच जब बाबूलाल मरांडी की बहू प्रीति बीच-बचाव करने उतरीं तो उनके साथ भी अभद्र व्यवहार हुआ।
प्रीति किस्कू ने खुद पुलिस को बयान दिया
उन्होंने आरोप लगाया कि भीड़ ने न केवल गाली-गलौज की, बल्कि उन्हें धक्का-मुक्की का भी सामना करना पड़ा। घटना के बाद प्रीति किस्कू ने खुद पुलिस को बयान दिया और पूरे घटनाक्रम का विवरण दर्ज कराया।













