Business news: gold price : सर्राफा बाजार में सोने, चांदी के दामों में परिवर्तन आया हैं। कई दिनों के उतार-चढ़ाव के बाद सोना आज 54200 के मुकाबले 54700 रूपए तक पहुंचा गया हैं।
सोना हुआ महंगा gold price
Business news : सोने की कीमतों में लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद बुधवार यानी 29 मार्च 2023 को तेजी देखने को मिल रही है। भारत में आज 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत कल के 54,200 रुपये के मुकाबले 54,700 रुपये है और 24 कैरेट सोने की इतनी ही कीमत आज 59,670 रुपये है, जो कल 59,450 रुपये थी।
चांदी हुआ सस्ता
Business news: सर्राफा बाजार में 29 मार्च को चांदी के भाव में 300 रुपये की कमी के बाद इसकी कीमत 75,700 रुपये प्रति किलो है। इसके पहले, 28 मार्च को इसकी कीमत 76,000 रुपये प्रति किलो थ। 27 और 26 मार्च को भी इसका यही भाव था। वहीं, 25 मार्च को एक किलोग्राम चांदी का दाम 75,700 रुपये था। 24 मार्च को इसका भाव 75,400 रुपये था। जबकि, 23 मार्च को इसकी कीमत 74,000 रुपये थी।