अंबिकापुर। पखवाड़ेभर पूर्व एक युवती को काम दिलाने के बहाने अंबिकापुर से यूपी ले जाकर शादी के लिए बेच दिया गया था। पीड़िता की चचेरी बहन की रिपोर्ट पर मणिपुर पुलिस ने 3 स्थानीय सहित 7 आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पीड़िता की चचेरी बहन ने 21 जून को मणिपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़िता काम की तलाश में अंबिकापुर आई थी। वह एक होटल में काम करती थी। इसी दौरान उसे झांसे में लेकर अंबिकापुर के चठिरमा निवासी काबिल अंसारी, उसकी पत्नी हीना और सास रामेश्वरी सोनवानी ने यूपी में सुमित राठार को बेच दिया था। फिर सुमित ने उससे शादी कर ली और उसे डरा धमका कर जबरन बलात्कार करता था। सुमित का पिता राकेश राठार भी पीड़िता से बलात्कार करता था। मामले में सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।