तो इंडिया और बंग्लाद्श 19 सितम्बर से स्टार्ट होने जा रही है जहा टीम इंडिया को 2 टेस्ट के अलावा 3 टी-20 मैचो कि सीरीज भी खेलनी है बांग्लादेश के खिलाफ अब इस सीरीज के लिए अब तक टीम इंडिया का स्क्वाड अन्नोउंस नहीं हुआ है लेकिन जल्द हि सामने आ जाएगा लेकिन क्या होगी टीम इंडिया कि प्लेयिंग 11 बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले 2 टेस्ट मैचो कि सीरीज के लिए
टीम इंडिया बांग्लादेश को हलके में नहीं लेगी
टीम इंडिया बांग्लादेश को हलके में नहीं लेगी जैसा कि पाकिस्तान ने किया था और पाकिस्तान को इसका खामिअज़ा भी भुगतना पड़ा था जहा बांग्लादेश कि टीम ने पाकिस्तान में जाकर पाकिस्तान कि ही टीम को 2 टेस्ट मैचो कि सीरीज में 2-0 के अंतर से पाकिस्तान कि टीम को हराया था
भारत कि टीम फ़िलहाल सबसे मजबूत
वैसे पाकिस्तान कि टीम अपने सबसे लोवेस्ट पॉइंट पर है लेकिन भारत कि टीम फ़िलहाल सबसे मजबूत सबसे बैलेंस सबसे जबरदस्त टीम है टीम इंडिया को हराना तो दूर कि बात है लेकिन अगर बांग्लादेश कि टीम भारत को अगर टक्कर भी दे देती है इस दो टेस्ट मैचो कि श्रंखला में तब भी उनके लिए तब भी उनके लिए बड़ी बात होगी क्युकी भारतीय टीम काफी जबरदस्त टीम है वर्ल्ड कि बेस्ट टीम मानी जाती है
पाकिस्तान ने पिच तैयार कि
एक स्पिन फ्रेंडली पिच और पाकिस्तान कि टीम ने पहले टेस्ट मैच में एक भी स्पिनर्स को नहीं खिलाया था और बांग्लादेश ने स्पिनर्स को खिलाया था जहा उनके मेहदी हसन मेराज ने 5 विकेट चटकाए थे और मुकाबला पहले टेस्ट मैच 10 विकेट के अंतर से बांग्लादेश कि टीम ने जीत लिया था पाकिस्तान से….
संभावित इंडिया प्लेयिंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर),आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल,आकाश दीप,अर्शदीप,मोहम्मद सिराज