कोलंबो : Ind Vs Pak Match Updates भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार (10 सितंबर) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा एशिया कप 2023 का सुपर 4 मैच बारिश की वजह से आज नहीं खेला जा सका और अब ये मैच रिजर्व डे यानी सोमवार (11 सितंबर) को खेला जाएगा।रिजर्व डे पर ये मैच वहीं से खेला जाएगा जहां रविवार को बारिश की वजह से रुका था। रविवार को टॉस हारकर पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने बारिश आने की वजह से खेल रुकने से पहले 24.1 ओवरों में 147/2 का स्कोर बनाया था। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा (56) और शुभमन गिल (58) ने हाफ सेंचुरी जड़ी।
बारिश की वजह से खेल रोके जाने के समय केएल राहुल (17) और विराट कोहली (8) नाबाद थे। बारिश की वजह से खेल दोबारा नहीं शुरू हो सका और इसे रिजर्व डे के लिए टाल दिया गया। रिजर्व डे पर टीम इंडिया 24.1 ओवर में 147/2 के स्कोर से आगे खेलेगी।
इन दोनों टीमों के बीच 2 सितंबर को कैंडी में खेला गया एशिया कप ग्रुप मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक कोलंबो में रविवार को बारिश का खतरा था और इसीलिए भारत-पाकिस्तान के लगातार दूसरे मैच को बारिश से धुलने से बचाने के लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी ACC ने इस मैच के लिए एक रिजर्व डे रखने का फैसला किया था।
Read More : Wrong Size Bra: कहीं गलत तो नहीं आपकी ब्रा का साइज? हो सकते हैं ये साइट इफेक्ट, जानें यहां
10 सितंबर को धुला भारत-पाकिस्तान मैच, अब क्या होगा?
Ind Vs Pak Match Updates भारत-पाकिस्तान सुपर-4 मैच अगर रविवार (10 सितंबर) को धुल गया है लेकिन मैच रद्द नहीं हुआ है बल्कि अब ये अगले दिन यानी रिजर्व डे (11 सितंबर) को वहीं से खेला जाएगा, जहां 10 सितंबर को रुका था। 10 सितंबर को खेल रुकने तक भारत ने पहले खेलते हुए 24.1 ओवरों में 2 विकेट पर 147 रन बनाए थे। 11 सितंबर को ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से ही शुरू होगा।
कोई मैच रिजर्व डे में कब जाता है?
मैच अधिकारियों ने इस बात की पूरी कोशिश कि भारत-पाक मैच का कोई परिणाम मैच के असली दिन यानी 10 सितंबर को ही निकल जाए। लेकिन लगातार बारिश की वजह से सारी कोशिशों पर पानी फिर गया और सुपर-4 के पहले दिन का मैच रद्द करना पड़ा।
नियमों के अनुसार, किसी भी वनडे मैच में परिणाम आने के लिए ये जरूरी है कि दोनों टीमों ने कम से कम 20-20 ओवर खेले हों। भारत ने तो 24 ओवर खेल लिए थे, लेकिन बारिश की वजह से पाकिस्तानी टीम को बैटिंग का मौका नहीं मिला, इसीलिए अब ये मैच अगले दिन यानी रिजर्व डे में जाएगा।
Read More : Sasur Bahu Sexy Video : ससुर बनाता था शारीरिक संबंध, बदले में बहू को देता था पैसा, फिर हुआ कुछ ऐसा कि…
क्या रिजर्व डे पर मैच दोबारा शुरू होगा?
रिजर्व डे पर मैच पिछले दिन जहां छूटा था वहीं से जारी रहता है, दोबारा शुरू नहीं होता है। इसलिए मैच के असली दिन जहां से मैच रुका था, रिजर्व डे में वहीं से आगे बढ़ेगा। यानी टीम इंडिया 24.1 ओवरों में अपने 147/2 के स्कोर से आगे खेलेगी। केवल मैच के असली दिन बारिश की वजह से कोई खेल नहीं हो पाने की स्थिति में ही रिजर्व डे पर पूरा मैच शुरू से खेला जाता है।
क्या सभी एशिया कप 2023 के सुपर-4 मैचों के लिए रिजर्व दिन हैं?
नहीं, एशिया कप 2023 के सुपर-4 स्टेज में केवल भारत vs पाकिस्तान मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है। सुपर-4 के किसी और मैच के लिए रिजर्व डे नहीं है। एसीसी के इस कदम पर सवाल भी उठाए गए हैं। भारत-पाकिस्तान मैच को छोड़कर एशिया कप के बाकी के सुपर-4 मैचों में बारिश की वजह से मैच ना होने पर उसे रद्द घोषित करते हुए दोनों टीमों में बराबर अंक बांट दिए जाएंगे।