India won last match of Ireland series भारत और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच भी भारतीय टीम ने जीत लिया है। 33 रन से यह मैच अपने नाम करने के साथ ही भारत ने सीरीज भी जीत ली है। तीन मैच की सीरीज में भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 185/5 का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में आयरलैंड की टीम आठ विकेट खोकर 152 रन ही बना सकी और 33 रन से मैच हार गई। भारत के लिए सबसे ज्यादा 58 रन ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाए। संजू सैमसन ने 40 और रिंकू सिंह ने 38 रन का योगदान दिया। आयरलैंड के लिए बैरी मैकार्थी ने दो विकेट लिए। आयरलैंड के लिए एंड्रयू बालबर्नी ने 72 रन बनाए। बालबर्नी के अलावा मार्क अडायर 23, कर्टिस कैंफर 18 और जॉर्ज डॉकरेल 13 रन ही दहाई का आंकड़ा छू सके। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, रवि बिश्नोई और प्रसिद्ध कृष्णा ने दो-दो विकेट लिए। अर्शदीप सिंह ने एक विकेट लिया।..
भारत की पारी में क्या हुआ?
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहतरीन रही। जायसवाल और ऋतुराज ने पहले विकेट के लिए 22 गेंद में 29 रन जोड़े। जायसवाल 11 गेंद में 18 रन बनाकर एक बार फिर क्रैग यंग का शिकार बने। छोटी गेंद पर पुल शॉट खेलने के प्रयास में वह बाउंड्री के पास कर्टिस कैंफर के हाथों लपके गए। पिछले मैच में अपना खाता खोलने में नाकाम रहे तिलक वर्मा इस मैच में भी फेल रहे। तिलक को मैकार्थी ने जॉर्ज डॉकरेल के हाथों कैच कराया। 34 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम संर्घष कर रही थी। इसके बाद ऋतुराज और संजू सैमसन ने अर्धशतकीय साझेदारी कर भारतीय टीम को संभाला और टीम का स्कोर 100 रन के पार ले गए। संजू सैमसन 26 गेंद में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 40 रन बनाकर आउट हुए। बेंजामिन व्हाइट की ऑफ स्टंप से बाहर की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में वह बोल्ड हो गए। इसके ऋतुराज गायकवाड़ भी 43 गेंद में छह चौके और एक छक्के की मदद से 58 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने इस मैच में अपने अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया। मैकार्थी की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में गायकवाड़ ने टेक्टर को कैच थमाया।
Read More : चीन फिर रच रहा भारत के खिलाफ नई साजिश, LAC को लेकर आई ये रिपोर्ट, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
आयरलैंड की पारी में क्या हुआ?
India won last match of Ireland series : 186 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान पॉल स्टर्लिंग और लोर्कन टकर खाता खोले बिना आउट हो गए। दोनों विकेट प्रसिद्ध कृष्णा ने लिए। 19 रन पर टीम के दो विकेट गिरने के बाद आयरलैंड दबाव में आ गया। हैरी टेक्टर भी सात रन बनाने के बाद रवि बिश्नोई का शिकार बने। इसके बाद कर्टिस कैंफर के साथ मिलकर बालबर्नी ने टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया, लेकिन कैंफर भी 18 रन बनाकर बिश्नोई की गेंद पर आउट हो गए। बालबर्नी ने जॉर्ज डॉकरेल के साथ भी उपयोगी साझेदारी की और टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचा दिया। इसके बाद डॉकरेल गलतफहमी का शिकार हुए और 13 के स्कोर पर रन आउट हो गए। इसके बाद बालबर्नी पर दबाव बढ़ गया और वह भी तेजी से रन बनाने के प्रयास में अर्शदीप का शिकार बने। अर्शदीप ने ऑफ स्टंप के बहुत बाहर की गेंद पर उन्हें सैमसन के हाथों कैच कराया। उनके आउट होते ही मैच लगभग खत्म हो चुका था। हालांकि, मार्क अडायर ने अंत के ओवरों में तेजी से रन बनाकर टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया। आखिरी ओवर में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की और अपनी टीम को 33 रन से जीत दिलाई। आखिरी ओवर में बल्ले से कोई रन नहीं बना, सिर्फ बाइ के चार रन बने। बुमराह ने इसी ओवर में अडायर को आउट भी किया। इस मैच में जीत के साथ भारत ने सीरीज भी अपने नाम कर ली है। अब बुधवार को होने वाला मैच सिर्फ औपचारिकता रह गया है।