आईपीएल का हर सीजन कई खिलाड़ियों के लिए किस्मत का दरवाजा खोलता है. कोई मैदान पर शानदार प्रदर्शन करता है तो कोई इससे पहले ऑक्शन में ही ऊंची कीमत हासिल कर मालामाल बन जाता है. इस बार भी ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, वेंकटेश अय्यर जैसे कुछ खिलाड़ी हैं, जिन्हें मोटी रकम मिलेगी. मगर इनके अलावा कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिन्हें इस सीजन में खेलने के बावजूद पूरा पैसा नहीं मिल पाएगा. कौन हैं वो खिलाड़ी और क्यों उन्हें पूरा पैसा नहीं मिल पाएगा, इस रिपोर्ट में बताते हैं.
हर सीजन की तरह आईपीएल के इस सीजन से पहले भी एक नीलामी का आयोजन हुआ था, जिसमें कई खिलाड़ियों को खरीदा गया था. इनके अलावा हर टीम ने कुछ खिलाड़ियों को अलग-अलग कीमत पर रिटेन किया था. अब BCCI ने आईपीएल के लिए जो नियम बनाए हैं, उनके तहत हर खिलाड़ी को एक सीजन में खेलने के लिए वो ही रकम मिलती है, जितने की बोली उस पर ऑक्शन में लगती है या जिस कीमत पर फ्रेंचाइजी ने उसे रिटेन किया होता है. यानि कोई फ्रेंचाइजी खिलाड़ी का पैसा नहीं काट सकती.
किस स्थिति में कटता है खिलाड़ियों का पैसा?
मगर इसके अलावा भी BCCI ने इसमें एक और नियम जोड़ा है, जिसके चलते कई खिलाड़ियों को पूरा पैसा नहीं मिलता. ये नियम है उपलब्धता. अगर कोई खिलाड़ी पूरे सीजन के लिए उपलब्ध रहता है तो उस खिलाड़ी को पूरी सैलरी मिलती है, फिर चाहे उसने सारे मैच खेले हों या एक भी नहीं खेला हो. अगर वो उपलब्ध है तो उसे पूरा पैसा देना ही होता है. मगर कोई खिलाड़ी जब पूरे सीजन के लिए उपलब्ध नहीं रहता तो उसे सिर्फ उतना ही पैसा मिलता है, जब तक वो टीम के साथ रहता है.
यानि जिस कीमत पर टीम ने उसे खरीदा होगा, उसे हर मैच के हिसाब से बांटकर सिर्फ उतने ही मुकाबलों का वेतन मिलता है, जिसके लिए वो उपलब्ध रहता है. हर सीजन में ऐसा होता, जहां कुछ खिलाड़ी या तो सीजन के शुरुआती हिस्से में उपलब्ध नहीं होते या फिर अलग-अलग वजहों से सीजन के बीच में ही छोड़कर चले जाते हैं. इन खिलाड़ियों को कभी भी पूरी कीमत नहीं मिलती.
इन 4 खिलाड़ियों को नहीं मिलेगी पूरी सैलरी!
इस बार भी ऐसा ही होगा, जिसमें कुछ खिलाड़ियों का पैसा कटेगा. इसमें एक बड़ा नाम हैं मयंक यादव. लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस तेज गेंदबाज को 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया था लेकिन चोट के कारण वो आईपीएल 2025 के शुरुआती हिस्से में नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में उन्हें पूरे 11 करोड़ नहीं मिल पाएंगे.
लखनऊ सुपर जायंट्स में मयंक के ही साथी तेज गेंदबाज आवेश खान भी फिलहाल फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं और उनके भी खेलने पर संदेह बना हुआ है. आवेश भी अभी टीम का हिस्सा नहीं हैं और अगर वो कुछ मैचों से बाहर रहते हैं तो 9.75 करोड़ की सैलरी का कुछ हिस्सा जरूर कटेगा.
इसी तरह अफगानिस्तानी ऑलराउंडर अज्मतुल्लाह ओमरजाई भी टूर्नामेंट में देरी से शामिल होंगे. ओमरजाई को पंजाब किंग्स ने 2.4 करोड़ रुपये में खरीदा था. मगर वो निजी कारणों से फिलहाल अपनी टीम के साथ नहीं जुड़ पाए हैं. ऐसे में अगर वो एक भी मैच मिस करते हैं तो पैसा कटना तय है.
पंजाब को अपने एक और विदेशी खिलाड़ी की कमी खल सकती है और वो हैं न्यूजीलैंड के दिग्गज पेसर लॉकी फर्ग्यूसन.इस कीवी पेसर को पिछले महीने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले चोट लग गई थी और उसके बाद से ही वो क्रिकेट एक्शन से दूर हैं. क्या वो आईपीएल में वापसी करेंगे या नहीं, ये फिलहाल साफ नहीं है. इतना जरूर है कि वो शुरुआती हिस्से में तो नहीं खेल पाएंगे.