रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पिछले कुछ सालों से आईपीएल की शुरुआत से पहले अपने फैंस के लिए आरसीबी अनबॉक्स इवेंट का आयोजन करती है. इस बार भी 17 मार्च को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में ‘अनबॉक्स 2025’ इवेंट रखा गया. इस इवेंट में फैंस को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूरे स्क्वॉड से मिलने का मौका मिलता है. लेकिन इस बार इवेंट के दौरान एक बड़ा बवाल भी देखने को मिला. सोशल मीडिया पर फैंस आरसीबी की टीम से नाराज नजर आए.
RCB की टीम पर फैंस का फूटा गुस्सा
आरसीबी अनबॉक्स इवेंट के दौरान भारी संख्या में फैंस स्टेडियम में मौजूद थे. आरसीबी ने इस इवेंट के दौरान अपनी नई जर्सी का अनावरण किया. इसके साथ-साथ वैश्विक डीजे टिमी ट्रम्पेट और स्थानीय कलाकारों की परफॉर्मेंस भी देखने को मिली. कर्नाटक की व्हीलचेयर क्रिकेट टीम भी इवेंट में शामिल हुई. फैंस के लिए इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग भी उपलब्ध थी. लेकिन उसके लिए 99 रुपए के सब्सक्रिप्शन की जरूरत थी. भारी संख्या में फैंस ने 99 रुपए खर्च करके इस इवेंट को देगा. लेकिन लाइव स्ट्रीमिंग की वीडियो क्वालिटी देखकर फैंस को गुस्सा फूट गया.
फैंस को स्ट्रीमिंग में बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ा, जिसमें बफरिंग, देरी और खराब स्ट्रीमिंग क्वालिटी शामिल थी. ऐसे में कई फैंस ने अपनी निराशा व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया, खासकर एक्स (पूर्व में ट्विटर) का रुख किया. इस दौरान फैंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम से पैसे वापस करने की मांग की. बता दें, आरसीबी ने पिछले सीजन में भी यह आयोजन किया था और फैंस को तब भी इसी तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा था, लेकिन आरसीबी प्रबंधन ने इससे सबक नहीं लिया.
नए कप्तान के साथ उतरेगी RCB
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस बार अपने अभियान की शुरुआत 22 मार्च से करेगी. उसका सामना डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा. ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. आरसीबी इस बार रजत पाटीदार की कप्तानी में खेलेगी. वहीं, विराट कोहली के साथ-साथ फिल साल्ट, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, क्रुणाल पांड्या, जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ी भी स्क्वॉड का हिस्सा हैं.
The streaming quality is poor and the camera angles are terrible
This RCB unbox event stream is a complete mess pic.twitter.com/J5QkVtypCi
— RCBIANS OFFICIAL (@RcbianOfficial) March 17, 2025
Youtube pe stream krna chahiye tha 😢
Agar inko 99 rs hi chahiye the to hum superchat kr dete
— DheEMaD (@DheEMaD_18) March 17, 2025
The streaming quality is poor and the camera angles are terrible
This RCB unbox event stream is a complete mess pic.twitter.com/J5QkVtypCi
— RCBIANS OFFICIAL (@RcbianOfficial) March 17, 2025