टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने के बाद अब रोहित शर्मा की नजरें आईपीएल 2025 पर टिक गई हैं. इस टूर्नामेंट की तैयारी के लिए मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान जल्द ही टीम से जुड़ने वाले हैं. मगर इससे पहले रोहित शर्मा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हिटमैन थोड़े भड़के हुए नजर आए. ये वीडियो मुंबई एयरपोर्ट का है, जहां वो परिवार के साथ छुट्टियां मनाकर लौट रहे थे. क्या ये मामला है, आपको बताते हैं.
9 मार्च को टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था. इस जीत के बाद कप्तान रोहित जल्द ही कुछ दिन के ब्रेक पर चले गए थे. रोहित इस दौरान अपने परिवार के साथ मालदीव में छुट्टियों का मजा ले रहे थे. IPL के 2 महीने के कड़े शेड्यूल को देखते हुए रोहित ने इस ब्रेक का पूरा फायदा उठाया और अब तरोताजा होकर टूर्नामेंट में कमाल करने के लिए लौट आए हैं.
एयरपोर्ट पर आया रोहित को गुस्सा
मगर वापसी पर उन्हें थोड़ा परेशानी का सामना करना पड़ा, जिससे ‘हिटमैन’ नाराज नजर आए. असल में मुंबई लौटने पर जब वो एयरपोर्ट से बाहर आकर अपनी गाड़ी में बैठने जा रहे थे, तभी वहां मौजूद फोटोग्राफर्स उनकी और उनके परिवार की तस्वीरें उतारने के लिए जद्दोजहद करने लगे. ये पैपराजी बार-बार रोहित से फोटो के लिए बोलते रहे, जिस पर रोहित थोड़ा गुस्सा हो गए.
View this post on Instagram
उन्होंने इशारा कर सबको पीछे हटने को कहा. फिर अपनी बेटी को कार में बैठाया और सभी फोटोग्राफर को एक तरफ जाने को कहा. इस दौरान रोहित के चेहरे पर गुस्सा साफ दिख रहा था. हालांकि अपने मस्तमौला अंदाज के लिए मशहूर रोहित जल्द ही शांत हो गए और फिर उन्होंने खुशी-खुशी फोटोग्राफर्स को तस्वीरें खींचने का मौका दिया.
5 साल बाद बनाएंगे मुंबई को चैंपियन?
रोहित शर्मा के लिए चैंपियंस ट्रॉफी ज्यादा अच्छी नहीं रही थी और फाइनल से पहले उनका बल्ला खामोश ही था. मगर फाइनल में कप्तान ने एक बेहतरीन अर्धशतक जमाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई. अब रोहित की कोशिश यही होगी कि इस प्रदर्शन के सिलसिले को वो आईपीएल में भी जारी रखें, ताकि 5 साल बाद एक बार फिर टीम चैंपियन बन जाए. मुंबई ने आखिरी बार 2020 में रोहित शर्मा की कप्तानी में ही खिताब जीता था. मगर अब रोहित कप्तान नहीं हैं और उनकी कोशिश होगी कि हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में वो टीम को चैंपियन बनाने में मदद करें.