IPL 2025 का आगाज 22 मार्च से हो रहा है. मगर उससे पहले BCCI ने सभी 10 टीमों के कप्तानों को मुंबई हेडक्वार्टर बुलाया है. मुंबई के BCCI हेडक्वार्टर में IPL के सारे टीमों के कप्तान 20 मार्च को जमा होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक लीग के आगाज से 2 दिन पहले होने वाली कप्तानों की इस बैठक में टीम मैनेजर के भी मौजूद रहने की खबर है. वैसे तो इसे IPL के आगाज से पहले कप्तानों के होने वाले फोटो शूट की तरह देखा जा रहा है. लेकिन, इसे लेकर सवाल इसलिए है क्योंकि आमतौर पर कप्तानों के फोटो शूट वहीं होते हैं, जहां लीग के सीजन का आगाज होता है. मतलब कि उसका पहला मैच खेला जाता है. लेकिन, IPL 2025 के केस में ऐसा नहीं है.
IPL 2025 का आगाज कोलकाता से तो कप्तानों की बैठक मुंबई में क्यों?
IPL 2025 की शुरुआत कोलकाता से हो रही है. लेकिन, रिपोर्ट्स के मुताबिक, कप्तानों को मुंबई स्थित BCCI के हेडक्वार्टर बुलाया गया है. IPL के इतिहास में BCCI ने पहली बार ऐसा फैसला लिया है. ऐसे में कयास लग रहे हैं कि माजरा उनके फोटो शूट से कहीं बढ़कर हैं. कप्तानों का ये जमघट सामान्य नियमों की समीक्षा से कहीं अधिक महत्वपूर्ण लग रहा है.
एक जगह जब जमां होंगे सारे IPL कप्तान तो क्या होगा?
BCCI और IPL प्रबंधन की ओर से फ्रेंचाइजी को भेजे गए ईमेल के अनुसार, यह बैठक एक घंटे तक चलेगी, जिसमें माना जा रहा है कि टीमों को नए सीजन के लिए नए नियमों और बदलावों के बारे में जानकारी दी जाएगी. बैठक के बाद, ताज होटल में स्पॉन्सर गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. ईमेल के अनुसार, 20 मार्च को दोपहर 12 बजे से कप्तानों की बैठक आयोजित होगी. कुल मिलाकर, कार्यक्रम के चार घंटे तक चलने की उम्मीद है.
10 टीम, 10 कप्तान और IPL
सभी टीमों के कप्तानों की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने हाल ही में अक्षर पटेल को कप्तान नियुक्त किया गया है. उनके अलावा हार्दिक पांड्या (MI), पैट कमिंस (SRH), ऋतुराज गायकवाड़ (CSK), रजत पाटीदार (RCB), ऋषभ पंत (LSG), श्रेयस अय्यर (PBKS), संजू सैमसन (RR), अजिंक्य रहाणे (KKR), और शुभमन गिल (GT) बाकी के 9 कप्तान हैं. ।IPL 2024 का आगाज 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा, जहां चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आमने-सामने होंगे.