रायपुर कोरिया ; राजधानी में सड़क पर हाइवा पलटने की खबर मिली है। जानकारी के अनुसार आज रायपुर के रिंग रोड पर एक हाइवा के पलट गया, जिससे सड़क पर जाम लग गई है। हाइवा क्रमांक सीजी 10 आर 1584 भिलाई की ओर जा रहा था। इस दौरान पचपेड़ी नाका और संतोषी नगर के बीच रिंग रोड पर हाइवा के आगे टैंकर क्रमांक सीजी 07 सीसी 6558 चल रही थी। चलते-चलते ही टैंकर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे यह हादसा हुआ। इस हाइवा में फ्लाई एश ले जा रहा था इससे किसी को चोट नहीं लगी है। इस घटना के बाद सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई है और जाम को हटा रही है।
दूसरी ओर, कोरिया के बैकुंठपुर चिरमिरी रोड पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर दोपहिया वाहन सवार युवक की मौत हो गई। भयानक हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। मृत युवक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। बैकुंठपुर के जामपारा गांव का के रहने वाला जितेश रवि अपनी दुपहिया गाड़ी से सलका गांव जा रहा था। जितेश बैकुंठपुर चिरमिरी रोड के पेट्रोल पंप के पास पहुंचा ही था कि सामने से तेज रफ्तार में आ रही डंपर ने उसे टक्कर मार दी. दुर्घटना में जितेश की मौके पर ही मौत हो गई।