नारायणपुर। अबूझमाड़ में मारे गए नक्सलियों का शव जिला मुख्यालय ले जाया गया। सुरक्षा बलों के जवान नक्सलियों के शव को घटनास्थल से लेकर नारायणपुर पहुंचे। नारायणपुर जिले के जंगलों में बहुत बड़ा एनकाउंटर हुआ है। यहां डेढ़ करोड़ के इनामी सहित 27 नक्सलियों को जवानों ने ढेर किया है। इन सभी के शवों को जिला मुख्यालय लाया जा रहा है। जवानों की टीम इन शवों को लेकर निकली है, लेकिन खराब मौसम इसमें बाधा बन रहा है।
दिनभर चलती रही सर्चिंग
दरअसल बुधवार को नारायणपुर के जंगल में नक्सल संगठन का महासचिव डेढ़ करोड़ के इनामी नक्सली बसवराजू सहित 27 नक्सलियों को जवानों ने एनकाउंटर में ढेर किया था। जवानों ने मौके से भारी मात्रा में हथियार और नक्सल सामानों को बरामद किया है। एनकाउंटर खत्म होते ही इलाके में बुधवार को दिनभर सर्चिंग चलती रही। इसके बाद सुरक्षाबलों के जवान अबूझमाड़ के जंगलों से नक्सलियों के शवों को लेकर पहुंचे।