राजनांदगाव। इन दिनों आकाशीय बिजली का कहर जारी है। मंगलवार को फिर तेज आंधी तूफान के साथ आकाशीय बिजली गिरने से केला बाड़ी में काम कर रहे एक मजदूर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई है।
पुलिस के अनुसार छुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम आमगांव में केला बाड़ी है। यहां पर कुछ मजदूर मंगलवार को काम कर रहे थे। दोपहर करीब ढाई बजे मजदूर खाना खाने के लिए बाड़ी में बने घर में चले गए। इस दौरान मजदूर भागवत पिता सुकलहा यादव उम्र 42 साल काम कर रहा था। इस बीच अचानक तेज गर्जना के साथ बारिश शुरू हो गई और आकाशीय बिजली गिरी। बिजली गिरने से काम कर रहे मजदूर भागवत की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मजदूर भागवत यादव दुर्ग जिले के बोरई निवासी है। वह ग्राम आमगांव के केलाबाड़ी में रहकर मजदूरी का काम करता था।