कवर्धा। भारतीय किसान संघ(भाकिसं)ने कवर्धा में एथेनॉल कंपनी का घेराव किया। हाथ में ताला व चैन लेकर प्लांट में तालाबंदी की कोशिश की गई। कवर्धा में संचालित एथेनॉल कंपनी की सहायक कंपनी एनकेजे द्वारा पोटाश का निर्माण किया जाता है, जिसे जिला सहित दूसरे प्रदेशों को सप्लाई की जाती है।
इसका उपयोग किसान खेती के लिए करते हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ही कराए गए लैब टेस्ट की रिपोर्ट में इस कंपनी द्वारा निर्मित पोटाश खाद अमानक पाया गया है। जबकि कंपनी ने करोड़ों रुपए के अमानक खाद की सप्लाई कर दी है। जिसका उठाव सोसायटी के माध्यम से किसान कर चुके है।
कुछ किसान खेतों में भी डाल चुके हैं। इसके बाद किसानों को इसके अमानक होने की जानकारी मिली है। इसी बात को लेकर किसान संघ विरोध प्रदर्शन कर कर रहा है। किसानों का पैसा वापस देने और कंपनी को बंद करने की मांग की जा रही है।