कांकेर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र कांकेर में नक्सलियों की बड़ी साजिश को जवानों ने नाकाम कर दिया है. जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए आईईजी बम को बरामद किया गया है. पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने मामले की पुष्टि की है.
जवानों को सर्चिंग के दौरान ग्राम उलिया और माड़ पखांजूर के मध्य टेकरी के पास आईईडी मिला. इस दौरान जवानों ने 3 पाइप बम, 2 कुकर बम बरामद किया है. सभी आईईडी को जवानों ने मौके पर डिफ्यूज कर दिया है.