रायपुर। छत्तीसगढ़ समेत देशभर कोरोना (Corona) का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। पिछले 24 घंटे में ही 476 नए मरीज मिले हैं, जबकि 5620 ही सैंपलों की जांच की गई। इस बीच, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने आज स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की। सिंहदेव ने कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट किया है। इसके साथ ही बताया गया कि स्वास्थ्य मंत्री ने विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें जरूरी निर्देश दिए हैं।
Corona Update : प्रदेश में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा
स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने स्वास्थ्य विभाग निर्देश दिया है। सिंहदेव ने रोजाना 10 हजार सैंपलों की जांच करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने इलाज, कोरोना (Corona) से बचाव और नियंत्रण के लिए सभी व्यवस्था रखने का भी आदेश दिया है। इसके साथी प्रदेश में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, जिससे लोग संक्रमित न हो सकें। प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 2200 हो गई है।
Corona Update : मेडिकल छात्र भी हो रहे हैं संक्रमित
अब मेडिकल छात्र भी संक्रमित हो रहे हैं। रायपुर मेडिकल कॉलेज में पिछले दो दिनों में हॉस्टल में रहने वाले एक के बाद एक 6 मेडिकल छात्र पॉजिटिव निकल गए हैं। अब तक यहां 11 छात्र संक्रमित हो चुके हैं। इतने छात्रों के संक्रमित होने के बाद उनके संपर्क में आने वाले छात्रों की जांच की जा रही है। छात्रों को अंबेडकर अस्पताल के कोरोना वार्ड (Corona) में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है।