Advertisement Carousel

पहाड़ दरकने से चलती बस पर गिरा मलबा, 18 की मौत बचाव कार्य जारी…

बिलासपुर। बिलासपुर जिले भल्लू पुल के पास मंगलवार रात पहाड़ दरकने से गिरे मलबे ने सड़क पर चल रही बस को चपेट में ले लिया। मलबे से दबने पर बस में सवार 18 यात्रियों की मौत हो गई, वहीं कई गंभीर रूप से घायल हो गए। बस शाम करीब 6 बजे बिलासपुर में मरोतन से घुमारवीं जा रही थी।

इसी दौरान पहाड़ का बड़ा हिस्सा दरककर बस के ऊपर आ गिरा। हादसे के समय बस में 35 यात्री सवार थे जिनमें से छह की मौके पर ही मौत हो गई। 12 यात्रियों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। बस से मलबा हटाकर तीन जनों को सुरक्षित निकाला गया है। देर रात तक राहत और बचाव कार्य जारी थे।