भोपाल: MP Cooperative Elections मध्यप्रदेश में प्राथमिक सहकारी समितियां चुनाव के लिए कैलेंडर जारी कर दिया गया है। प्रदेश में एक मई से 7 सितंबर तक प्राथमिक सहकारी समितियां के चुनाव होंगे। यह चुनाव कुल पांच चरणों में संपन्न किए जाएंगे। पंजीयन और निर्वाचन अधिकारी जल्द ही सदस्यता सूची का प्रकाशन करेंगे। प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में 50 लाख से ज्यादा किसान सदस्य हैं।
MP Cooperative Elections जारी कैलेंडर के मुताबिक चुनाव का पहला चरण 1 मई से 23 जून, दूसरा 23 में से 4 जुलाई, तीसरा 23 जून से 22 अगस्त, चौथा 5 जुलाई से 31 अगस्त, पांचवा चरण 14 जुलाई से 7 सितंबर तक चलेगा… प्राथमिक समिति के बाद जिला सहकारी समिति, फिर अपेक्स बैंक के संचालक मंडल का होगा चुनाव। संचालक मंडल में महिलाओं के लिए पद सुरक्षित किए जाएंगे। बता दें कि वर्ष 2018 में कार्यकाल पूरा होने के बाद से एमपी में सहकारी चुनाव लंबित हैं।