रायपुर। चुनाव से पहले निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने और प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले 5 पटवारियों को नोटिस भेजा गया है। समीक्षा बैठक में भू अभिलेख शाखा ने कुछ अधिकारियों के काम में लापरवाही पाई। जिसके बाद सभी 5 पटवारी को नोटिस जारी कर दिया गया है।
बता दें कि विधानसभा चुनाव होने को अब सिर्फ कुछ ही दिन शेष है ऐसे में कलेक्टर व जिला निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकारीयों पटवारियों व कर्मचारियों की बैठक ली जा रही है। इसी बीच कसडोल विकासखंड के सभी पटवारियों के द्वारा चुनाव कामकाज में लापरवाही का मामला सामने आया है जिसके बाद भू अभिलेख शाखा अधिकारी ने 5 पटवारियों को नोटिस जारी कर दिया गया है।