भिलाई। एक जुलाई 1992 को पावर हाउस, भिलाई के रेलवे स्टेशन में रेलवे पटरी पर निहत्थे प्रदर्शन कर रहे मजदूरों पर पुलिस ने गोली चलाई थी। इस घटना में 17 मजदूर पुलिस की गोलियों के शिकार हुए। मंगलवार को छत्तीसगढ़ के अलग-अलग स्थानों से पहुंचे हजारों मजदूरों ने नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी। शहादत दिवस के मौके पर उनके परिजनों ने भी पावर हाउस स्टेशन में पहुंचकर श्रद्धांजलि दी और उन्हें याद किया।
रैली 12 बजे पहुंची रेेलवे स्टेशन
छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भीम राव बागड़े और अध्यक्ष जनक लाल ठाकुर के नेतृत्व में रैली नारों के साथ पावर हाउस रेलवे स्टेशन पहुंची। कतार में साथियों की फोटो देख हर कोई गमगीन हो गया। इसके बाद पहले बड़े मजदूर नेताओं व बाद में रिश्तेदारों ने टीका और अगरबत्ती जलाकर श्रद्धासुमन अर्पित किया।
नियोगी चौक में हुई सभा
पावर हाउस रेलवे स्टेशन से लाल मैदान होते हुए रैली छावनी होते हुए एसीसी चौक पहुंची। यहां शहीद शंकर गुहा नियोगी चौक में सभा हुई।
जिसमें नेताओं ने केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर हमला बोला। सभा में जनक लाल ठाकुर, सुकलाल साहू, भिमराव बागडे, रमाकांत बंजारे, निरा डेहरिया, दसमत साहु, संतोष यादव, भुवन साहु, कलादास डेहरिया, सुरेन्द्र मोहंती, जय प्रकाश नायर, तुहीन देव, प्रेम नारायण वर्मा नारायण राव, वंदना हजारों मजदूर शामिल हुए।