छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Visit Chhattisgarh) 30 सितंबर को बिलासपुर पहुंच रहे है। बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का दौरा काफी अहम माना जा रहा है। वह यहां बिलासपुर में परिवर्तन यात्रा के समापन के मौके में शामिल हो रहे है। पीएम मोदी के यहां आने से भाजपा कार्यकर्ताओं ( CG Election 2023 ) के अंदर जीत का हौसला बढ़ेगा।
Read more : CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में कब तब होगी बारिश, मौसम विभाग ने दिया बड़ा अपडेट, जानें
PM Modi Visit Chhattisgarh: इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले है। कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी चुनावी प्रचार में जोरो शोरों से जुट गई है और लगातार राज्य का दौरा भी कर रही है। भाजपा की परिवर्तन यात्रा के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ की यात्रा करेंगे।
कहां-कब जाएंगे पीएम मोदी?
जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी 30 सितंबर को बिलासपुर जाएंगे। इसके बाद वह 3 अक्टूबर को जगदलपुर का दौरा करेंगे। तीन महीने के भीतर पीएम मोदी की छत्तीसगढ़ में यह तीसरी या चौथी सभा होगी।
भाजपा द्वारा आयोजित परिवर्तन यात्रा से कई सांसदों और एमपी का मनोबल बढ़ा है। यह यात्रा 12 सितंबर को दंतेवाड़ा में और 15 सिंतबर को जशपुर में शरू होगी। इस यात्रा के बीच अब प्रधानमंत्री मोदी बिलासपुर पहुंच रहे है, जिसको लेकर सभी भाजपाइयों में उत्साह बढ़ गया है।
भाजपा कार्यकर्ताओं का बढ़ाएंगे हौसला
बता दें कि पीएम मोदी बिलासपुर में परिवर्तन यात्रा के समापन के मौके में शामिल हो रहे है। पीएम मोदी के यहां आने से भाजपा कार्यकर्ताओं के अंदर जीत का हौसला बढ़ेगा। जानकारी के लिए बता दें कि 90 विधानसभा सीटों के लिए इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना है।
बिलासपुर- कांग्रेस का गढ़…
बिलासपुर के आठ जिलों में 24 विधानसभा सीट हैं। इसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपने दांव-पेंच चला रहे है। बता दें कि कांग्रेस के पास 13, भाजपा के पास 7 , छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) 02 और बहुजन समाज पार्टी के पास 02 सीट है। वहीं, चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। उन्ही की पार्टी के सदस्य रहे धर्मजीत सिंह अब भाजपा का दामन थाम चुके हैं। यह गौर करने वाली बात है कि बस्तर जिले की 12 विधानसभा सीटों में कांग्रेस का कब्जा हैं। ऐसे में पीएम मोदी बिलासपुर के साथ-साथ बस्तर पर भी अपनी रणनीति चला सकते है।
पीएम मोदी की सौगात
पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ को कई सौगात दी, जिसमें 6, 350 करोड़ की रेल परियोजनाएं से लेकर 7600 करोड़ की सौगात राष्ट्र को समर्पित की थी। विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का दौरा काफी अहम माना जा रहा है।
अपने आसपास के साथ देश-दुनिया की घटनाओं व खबरों को सबसे पहले जानने के लिए जुड़े हमारे साथ :-
https://chat.whatsapp.com/BEF92xpiZmxEHCHzSfLf5h