रायपुरः Railways suddenly canceled 22 trains रेलवे ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 22 और ट्रेनों को रद्द कर दिया है। ये गाड़ियां 19 से 29 अप्रैल के बीच कैंसिल रहेंगी। 19 अप्रैल को टाटा नगर रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18109 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस रद्द रहेगी। पिछले 10 दिनों में 58 गाड़ियों को रद्द किया गया है।
SECR तीसरी और चौथी लाइन बिछाने का काम करवा रहा है। इसके तहत इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, ऑटो सिग्नलिंग सिस्टम समेत कई काम किए जाएंगे। वहीं, रायपुर रेल मंडल के सरोना-कुम्हारी रेलवे स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन में ऑटोमैटिक सिग्नलिंग किए जाएंगे। यह काम 20 अप्रैल की सुबह 9 बजे से 21 अप्रैल सुबह 6 बजे तक होगा।
ऑटो सिग्नलिंग से एक ट्रैक पर चलेंगी कई ट्रेनें
Railways suddenly canceled 22 trains रायपुर-दुर्ग सेक्शन में ऑटोमैटिक ब्लॉक सिग्नल सिस्टम लागू हो जाने से एक ब्लॉक सेक्शन में एक ही रूट पर एक से ज्यादा ट्रेनें चल सकती हैं। इससे रेल लाइनों पर ट्रेनों की रफ्तार के साथ ही संख्या भी बढ़ जाती है। वहीं, कहीं भी खड़ी ट्रेन को निकलने के लिए आगे चल रही ट्रेन के अगले स्टेशन तक पहुंचने का भी इंतजार नहीं करना पड़ेगा। स्टेशन यार्ड से ट्रेन के आगे बढ़ते ही ग्रीन सिग्नल मिल जाता है। यानी एक ब्लॉक सेक्शन में एक के पीछे दूसरी ट्रेन आसानी से चलेगी। इसके साथ ही ट्रेनों के लोकेशन की जानकारी मिलती रहती है।
10 दिन में 58 ट्रेनें कैंसिल
रेलवे ने पिछले 10 दिनों में अब तक 58 यात्री ट्रेनों को कैंसिल किया है। नवरात्र के दौरान पहले 10 से 12 अप्रैल के बीच 12 ट्रेनों को कैंसिल किया गया। फिर 14 से 17 अप्रैल तक 19 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। इसके बाद 15 से 20 अप्रैल तक चार ट्रेनों को कैंसिल कर दिया। इसी तरह गुरुवार को 24 अप्रैल तक चार ट्रेनों के बाद अब 22 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। लगातार ट्रेनों के रद्द करने के बाद भी रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए कोई वैकल्पित इंतजाम नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण चिलचिलाती धूम में यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।