गरियाबंद। ब्लॉक मुख्यालय छुरा स्थित जिला सहकारी बैंक की शाखा इन दिनों किसानों के शोषण का केंद्र बनती जा रही है। डांगनबाय गांव से आए कई किसानों ने आरोप लगाया कि बैंक के बाहर एक महिला केवाईसी फार्म भरने के नाम पर उनसे 100 से 120 रुपए तक की वसूली कर रही है।
यह वसूली बैंक के ठीक सामने रंगमंच पर खुलेआम होती है। किसानों ने बताया कि वे बैंक में खाता अपडेट कराने पहुंचे थे। बैंक कर्मियों ने उन्हें फॉर्म बाहर से भरवाने कहा। मजबूरी में उन्होंने पैसे देकर फॉर्म भरवाया। बिना फॉर्म कोई काम नहीं हो रहा था। अवैध वसूली की शिकायत शाखा प्रबंधक से की गई, तो उन्होंने इस पूरे मामले से अनजान होने की बात कही। जांच की बात कही।
हालांकि, किसानों का कहना है कि यह काम लंबे समय से चल रहा है। बैंक कर्मचारियों की मौन स्वीकृति के बिना ऐसी वसूली संभव नहीं। रंगमंच पर मिली महिला से पैसे लेकर फॉर्म भरने के बारे में पूछा गया तो उसका कहना था कि मैं कोई कर्मचारी नहीं हूं। सेवा कर रही हूं। किसान खुद पैसे देते हैं।
अब सवाल बैंक मित्र जैसी उन योजनाओं पर उठ रहे हैं, जिन्हें किसानों की ऐसी ही मदद के लिए बनाया गया है। शाखा प्रबंधक ने बैंक मित्र से जुड़े सवाल पर स्टाफ की कमी का हवाला दिया। किसानों ने चेतावनी दी है कि इस लूट पर जल्द रोक नहीं लगी, तो वे जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे।