‘Red card’ will now be used in cricket too क्रिकेट के खेल में रोमांच का तड़का लगाने के लिए समय-समय पर नए नियमों को लागू किया जाता है। ऐसे में अब वेस्टइंडीज में होने वाली कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में एक ऐसा नियम आया है जिसे जानने के लिए फैंस बेहद उत्सुक हैं। फुटबॉल के तर्ज पर अब क्रिकेट के मैदान पर भी ‘रेड कार्ड’ का इस्तेमाल किया जाएगा और इस गलती के चलते टीम को 10 खिलाड़ियों के साथ ही मुकाबला खेलना होगा। सीपीएल में रेड कार्ड का नियम ‘स्लो ओवर रेट’ के चलते लाया गया है। पिछले कुछ समय से इस लीग के टी20 मैच निर्धारित समय से ज्यादा खिंच रहे थे।
Read More : पति का दूसरी औरत के साथ चल रहा था चक्कर, बीवी ने किया ऐसा की मर्द से बना गाय
‘Red card’ will now be used in cricket too सीपीएल के टूर्नामेंट संचालन निदेशक माइकल हॉल का इस मुद्दे पर कहना है ‘हम इस बात से निराश हैं कि हमारे टी20 मैच हर साल लंबे होते जा रहे हैं और हम इस प्रवृत्ति को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहते हैं। यह सुनिश्चित करना क्रिकेट से जुड़े लोगों का कर्तव्य है कि खेल चलता रहे और हमने टूर्नामेंट से पहले दोनों फ्रेंचाइजी और हमारे मैच अधिकारियों को इस कर्तव्य के प्रति संवेदनशील बना दिया है। हमारी आशा है कि इन-गेम दंडों की आवश्यकता नहीं है, लेकिन हमारा मानना है कि वे आनुपातिक और आवश्यक हैं।’
Read More : यात्रीगण कृपया ध्यान दें…रेलवे ने रद्द की इतने दिनों के लिए 19 ट्रेनें, देखें लिस्ट
स्लो ओवर रेट को लेकर सीपीएल में बदले ये नियम
- यदि 18वें ओवर की शुरुआत में टीम आवश्यक ओवर रेट के पीछे चलते हुए पाई जाती है तो एक अतिरिक्त खिलाड़ी को टीम को सर्कल में रखना होगा। इसके बाद सर्कल में कुल 5 खिलाड़ी रहेंगे।
- यदि 19वें ओवर की शुरुआत टीम स्लो ओवर रेट की दोषी पाई जाती है तो उन्हें एक की जगह दो अतिरिक्त फील्डर 30 गज के घेर में रखने होंगे। ऐसे स्थिति में कुल 6 खिलाड़ी सर्कल में रहेंगे।
- वहीं अगर 20वें ओवर की शुरुआत में टीम तय ओवर रेट के पीछे पाई जाती है तो टीम को 6 खिलाड़ी तो सर्कल में रखने होंगे साथ ही कप्तान को एक फील्डर को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाना होगा।
- मैच को तेजी से आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी बल्लेबाजी टीम पर भी होगी। अगर बल्लेबाजों की वजह से खेल धीरे चल रहा है तो अंपायर पहले उन्हें चेतावनी देंगे, अगर इसके बाद भी वह समय बर्बाद करते पाए जाते हैं तो टीम पर 5 रन की पेनेल्टी लगा दी जाएगी।
क्या है टी20 क्रिकेट की टाइमिंग और नियम
‘Red card’ will now be used in cricket too टी20 क्रिकेट में एक पारी के लिए 85 मिनट मिलते हैं। पारी के 17वां ओवर 72 मिनट और 15 सेकंड में, 18वां ओवर 76 मिनट और 30 सेकंड में और 19वां ओवर 80 मिनट और 45 सेकंड में पूरा करना होगा, इससे पहले कि आखिरी ओवर 85 मिनट के अंदर खत्म हो जाए। सीपीएल 2023 का आगाज 17 अगस्त को जमैका टालवाह और सेंट लूसिया किंग्स के बीच खेले जाने वाले मैच से होगा, वहीं महिलाओं का टूर्नामेंट 31 अगस्त को शुरू होगा।