ICC T20 World Cup 2024 के फ़ाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को रौंदकर खिताब अपने नाम कर लिया है. बारबाडोस के केनिंगस्टन ओवल में दोनों टीमों के बीच हुई भिड़ंत में रोहित शर्मा एंड कंपनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए. जवाब में अफ्रीका 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 169 रन ही बना सकी. इसके साथ ही भारत ने 7 रन से मैच पर कब्जा किया और खिताबी जीत हासिल की.
सूर्यकुमार ने मिलर का कैच लपक कर अफ्रीका से छीन ली जीत
मैच में एक वक्त पर ऐसा लग रहा था जैसे अफ्रीका मैच में जीत हासिल कर लेगी. दक्षिण अफ्रीका को आखिरी छह गेंद में 16 रन की जरूरत थी, डेविड मिलर 17 बॉल पर 21 और केशव महाराज 7 गेंद पर 2 रन बनाकर क्रीज पर थे. 20वें ओवर में उप कप्तान हार्दिक पंड्या के हाथ में गेंद थी. हार्दिक ने ओवर की पहली गेंद फेंकी जिसपर मिलर ने छक्का मरने की कोशिश की लेकिन सूर्यकुमार यादव ने सीमा- रेखा पर बेहतरीन कैच लपककर भारत की जीत लगभग तय कर दी. क्योंकि मिलर लंबे-लंबे हिट मारने के लिए जाने जाते है. ऐसे में अगर मिलर क्रीज पर मौजूद रहते तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था.
Suryakumar yadav 😍😍😍🔥🔥#INDvSA #T20IWorldCup #T20WorldCup #T20WorldCupFinal miller #SAvINd pic.twitter.com/J0NY6MvqLG
— Govind Sharma (@GovindSharma248) June 29, 2024