जयपुर। राजस्थान इंटेलिजेंस पुलिस ने दिल्ली स्थित नौसेना भवन से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी कर रहे यूडीसी को बुधवार को गिरफ्तार किया है। आईजी पुलिस (सीआईडी सुरक्षा) विष्णुकांत गुप्ता ने बताया कि हरियाणा के रेवाड़ी स्थित पुनसिका निवासी विशाल यादव को गिरफ्तार किया।
वह ऑपरेशन सिंदूर के दौरान नौसेना व अन्य जानकारी पाक को दे रहा था। इस पर सीआइडी इंटेलिजेंस राजस्थान लगातार निगरानी रख रही थी। निगरानी के दौरान सामने आया कि डायरेक्टरेट ऑफ डॉकयार्ड में कार्यरत विशाल यादव सोशल मीडिया के माध्यम से एक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की महिला हैंडलर प्रिया शर्मा (छद्म नाम) के संपर्क में था।
वब महिला विशाल को पैसों का लालच देकर नौसेना भवन से सामरिक महत्व की गोपनीय सूचनाएं निकालने के लिए उकसा रही थी। पूछताछ में सामने आया है कि विशाल ऑनलाइन गेम खेलने की लत थी और अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए उसने देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करना शुरू कर दिया।