Advertisement Carousel

BJP सदस्यता अभियान की समीक्षा करने पहुंचे प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, कांग्रेस की पदयात्रा पर कसा तंज, कहा – कांग्रेसियों को निकालनी चाहिए माफी यात्रा

रायपुर. भाजपा की सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक लेने बीजेपी के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन रायपुर पहुंचे हैं. उनहोंने अपने दौरे को लेकर कहा, पार्टी के लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सुदृढ़ कर रहे हैं. सभी लोग फिर से सदस्य बन रहे हैं. फिर से देश को आगे बढ़ाने का संकल्प ले रहे. छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सदस्यता अभियान में अच्छा गति है.

कांग्रेस की पदयात्रा पर बीजेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन ने तंज कसते हुए कहा, कांग्रेस के लोगों को माफी यात्रा निकालनी चाहिए. कार्रवाई से बचने के लिए पदयात्रा कर रहे हैं. भ्रष्टाचारी यात्रा नहीं करते, अब उनकी यात्रा जेल की होगी.

निगम मंडल की नियुक्ति पर भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन ने कहा, यह प्रक्रियात्मक चीज है. पिछली बार भी समीक्षा किया गया था. मुझे उम्मीद है कि सभी चीज क्लियर हो जाएगा. सबकी समीक्षा करने के बाद फिर दिल्ली में हाईकमान निर्णय लेगा.