T20 World Cup 2024, IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 विश्व कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल खेला जा रहा है. गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में चल रहे इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 172 का टारगेट दिया है. कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 59 रनों की पारी खेली, आखिरी में टीम के लिए उपक्तान हार्दिक के बल्ले से 13 गेंदों में 23 रनों की तूफानी पारी निकली. जिसमें 2 तूफानी छक्के भी शामिल थे. इन छक्कों को जिसने भी देखा वो झूम उठा.
Six, six, OUT!
Hardik is caught at long off after hitting Jordan for back-to-back maximums 💥https://t.co/sZqQjHbqKU | #INDvENG | #T20WorldCup pic.twitter.com/eKdRYSNu8w
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 27, 2024
दरअसल, इंग्लैंड के लिए 18वां ओवर क्रिस जॉर्डन लेकर आए थे. इस ओवर की पहली गेंद पर पांड्या ने 2 रन लिए. फिर अगली 2 गेंदों पर 2 छक्के कूट दिए. पहला छक्का लॉन्ग ऑफ के ऊपर से मारा, जबकि दूसरा सिक्स लॉन्ग ऑफ के ऊपर से फ्लेट गया. गेंदबाज को भी यकीन नहीं हुआ कि इसनी स्लो गेंद पर छक्का कैसे लग गया, लेकिन पांड्या ने अपने बाजुओं का पावर दिखाया और सभी को हैरान कर दिया.
Two brilliant back to back sixes from Hardik Pandya.
– A fine cameo by the Vice Captain!pic.twitter.com/27QuQNATAE
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 27, 2024
हार्दिक पांड्या की इस पारी की फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि यह जरूरी पारी थी. एक यूजर ने हार्दिक के इन छक्कों को अमेजिंग हिटिंग बताया.
Rohit, SKY lead India to a competitive total 👊https://t.co/sZqQjHaSVm | #INDvENG | #T20WorldCup pic.twitter.com/HmVw1hCL9x
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 27, 2024