भारतीय टीम ने एशिया कप में अभी तक सिर्फ दो मैच ही खेले हैं और ये दोनों किसी न किसी तरह से बारिश से प्रभावित रहे हैं. फिर भी इन दो मैचों में ही टीम इंडिया की ऐसी गड़बड़ियां दिखी हैं, जो उन्हें एशिया कप का खिताब तो दूर, टूर्नामेंट के फाइनल तक में नहीं पहुंचने देंगी और वर्ल्ड कप से एक महीने पहले ये कमियां और भी ज्यादा परेशान करने वाली हैं.
12 साल से भारतीय क्रिकेट टीम फिर से वर्ल्ड चैंपियन बनने का इंतजार कर रही है. इस बार उसके पास ये मौका है क्योंकि 5 अक्टूबर से भारत में ही वनडे वर्ल्ड कप का आगाज हो रहा है. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले टीम इंडिया खुद को पूरी तरह से तैयार करना चाहेगी और इसके लिए वो एशिया कप में खुद को आजमा रही है. एशिया कप में टीम इंडिया के शुरुआती दोनों मैच बारिश से प्रभावित रहे और अब पाकिस्तान के खिलाफ 10 सितंबर को फिर से उसे मैदान पर उतरेगी. लेकिन भारत-पाकिस्तान की इस टक्कर से पहले टीम इंडिया में भारी गड़बड़ी नजर आई है, जो सिर्फ एशिया कप ही नहीं, वर्ल्ड कप में भी नुकसान पहुंचा सकती है.
10 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की टक्कर होने वाली है. वैसे तो इस मैच पर मौसम की टेढ़ी नजर लगी हुई है, फिर भी अगर मुकाबला हुआ तो हर कोई ये देखना चाहेगा कि टीम इंडिया पिछले दो मैचों की तुलना में कहां है. टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अभी तक दो ही मैच खेले और इन दोनों मैचों में उसकी हर मोर्चे पर कमियां सामने आ गईं और ये टीम मैनेजमेंट की टेंशन बढ़ाने वाला है.
Read more : G-20 Summit : G-20 सम्मलेन के चलते आज शाम गाजियाबाद की सीमाएं होंगी सील, अत्याधुनिक हथियारों के साथ तैनात रहेंगे जवान
बेबस नजर आए बल्लेबाज
शुरुआत बल्लेबाजी से करते हैं, जो पहले ही मैच में एकदम पस्त नजर आई. खास तौर पर टॉप ऑर्डर को तो पाकिस्तान ने तहस-नहस कर दिया था. शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ की तेज रफ्तार गेंदों के आगे भारत की बैटिंग फ्लॉप रही थी. सिर्फ 66 रन पर शीर्ष 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे. इशान किशन और हार्दिक पंड्या की साझेदारी जरूर राहत भरी रही थी लेकिन इसके बाद लोअर ऑर्डर से भी कोई साथ नहीं मिला. कुल मिलाकर बैटिंग की ताकत और इसकी गहराई पहले मैच में नदारद रही, जिसे अगले मैच में दुरुस्त करने की जरूरत होगी.
बॉलिंग भी रही बेदम
पाकिस्तान के खिलाफ अगर भारतीय बल्लेबाजों ने संघर्ष किया तो ये फिर भी ज्यादा हैरानी की बात नहीं थी क्योंकि इस वक्त बाबर आजम की टीम के पास सबसे बेहतरीन पेस अटैक है. टीम इंडिया के लिए उससे भी ज्यादा परेशान करने वाला नजारा नेपाल के खिलाफ दिखा. पहली बार एशिया कप में उतरी नेपाली टीम ने भारत के खिलाफ दमदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. खास तौर पर टीम इंडिया के पेस अटैक को तो नेपाल के बल्लेबाजों ने बड़ी आसानी से चित किया. अब अगर नेपाल के बल्लेबाज ऐसा कर सकते हैं तो पाकिस्तानी बैटिंग से पार पाना आसान नहीं होगा.
Read more : Ajab gajab news : एक शख्स जिसने की 39 शादियां, पैदा किये 94 बच्चे, बनाया biggest family का विश्व रिकॉर्ड
फील्डिंग में एकदम फेल
बल्लेबाजी और गेंदबाजी से भी ज्यादा निराशाजनक पहलू टीम इंडिया की फील्डिंग रही. नेपाल के खिलाफ गेंदबाज अगर नहीं चले तो उसकी एक बड़ी वजह खराब फील्डिंग भी रही. टीम इंडिया ने मैच की शुरुआती 10 गेंदों के अंदर ही तीन आसान से कैच टपका दिये. श्रेयस अय्यर, विराट कोहली और इशान किशन ने टीम इंडिया को मिले मौकों को नहीं भुनाया. सिर्फ कैच ही नहीं, ग्राउंड फील्डिंग भी बहुत ज्यादा अच्छी नहीं रही और कुछ मिसफील्ड के अलावा ओवरथ्रो की परेशानी भी देखने को मिली. अब अगर ऐसा ही हाल रहा तो वर्ल्ड कप जीतना तो दूर, एशिया कप के फाइनल में पहुंचने तक के लाले पड़ सकते हैं.