भिलाई। लोन दिलाने के बहाने बजाज फाइनेंस कंपनी के एजेंट ने एक जरुरतमंद से 2 लाख 38 हजार रुपए की ठगी कर ली। खुर्सीपार पुलिस ने बताया कि एकता नगर दुर्गा मंदिर खुर्सीपार निवासी राजा बाबू शर्मा (39 वर्ष) ट्रक बॉड़ी का काम करता है। उसे 1 लाख रुपए की जरूरत थी। बजाज फायनेस कंपनी के लोन डिपार्टमेंट में काम करने वाले घनश्याम साहू से संपर्क किया। 29 सितंबर 2024 को घनश्याम साहू ने उसे 1 लाख 60 हजार का लोन दिलाया।
राजाबाबू ने कहा कि उसे 1 लाख की जरूरत है, तो 60 हजार ज्यादा क्यों दिलाया। घनश्याम ने कहा कि 60 हजार उसके खाते में ट्रांसफर कर दे तो उसकी किश्त वह चुका लेगा। घनश्याम की बातों में आकर राजाबाबू ने उसके खाते में 60 हजार ट्रांसफर कर दिए। पैसे लेने के बाद घनश्याम ने लोन की किश्ते नहीं चुकाई जिसके कारण ओवर ड्यू हो गया।
फेस आईडी लेकर मोबाइल ऐप से शुरू की ठगी
पुलिस ने बताया कि राजाबाबू के घर पहुंचे घनश्याम ने उसका मोबाइल लिया और धोखे में रखकर फेस आईडी ले लिया। फेस आईडी को उसने लोन ऐप रिंग पे, लोन ऐप एम पाकेट, लोन ऐप मनी वियर और लोन ऐप ओली में इस्तेमाल कर इन्सेंट लोन ले लिया। उसने अलग अलग ऐप से 60 हजार, 20 हजार, 50 हजार, 48 हजार रुपए लोन ले लिया। इस तरह उसने राजाबाबू को धोखे में रखकर 1 लाख 78 हजार और पूर्व में 60 हजार रुपए ले लिए। इस प्रकार 2 लाख 38 हजार रुपए की ठगी की।