हांगझोऊ: तिलक वर्मा के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किसी सपने की तरह था। वेस्टइंडीज दौरे पर अपनी पहली तीन पारियों में उन्होंने 39, 51 और 49* रन बनाए। इसके बाद हर तरफ उनकी चर्चा होनी लगी। तिलक को एशिया कप टीम में भी जगह मिली। लेकिन आयरलैंड दौरे पर वह दोनों मैच में फेल रहे। एशिया कप में वनडे डेब्यू में कमाल नहीं कर पाई। नेपाल के खिलाफ एशियन गेम्स के क्वार्टर फाइनल में 10 गेंद पर सिर्फ 2 रन बना सके। इसके बाद तिलक पर सवाल उठने लगे। लेकिन उन्होंने बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ सेमीफाइनल में तूफानी पारी खेली।
फिफ्टी के पास तिलक ने दिखाया टैटू
बांग्लादेश के खिलाफ तिलक वर्मा ने सिर्फ 25 गेंद पर फिफ्टी ठोकी। उन्होंने 6 छक्के और 2 चौके मारे। इसके बाद तिलक ने खास अंदाज में इसका जश्न मनाया। तिलक छक्के से अर्धशतक तक पहुंचे और इसके बाद टीशर्ट हटाकर अपना टैटू दिखाया। उन्होंने पेट की दाहिने तरफ अपनी मां और पिता का टैटू बनवाया है। तिलक ने अर्धशतक बनाया के बाद यही टैटू दिखाया। इसके बाद उन्होंने आसमान की तरफ देखकर अपने हाथ जोड़े।
सेलिब्रेशन पर तिलक ने क्या कहा?
मैच के बाद इंटरव्यू में तिलक वर्मा से उनके सेलिब्रेशन के बारे में सवाल किया गया। इस बारे में 20 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा,’मेरी मां के लिए जश्न, पिछले कुछ मैचों में मैं थोड़ा निराश था, मैंने अपनी सबसे अच्छी दोस्त ‘समायरा’ को भी उसमें शामिल किया।’ समायरा भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की बेटी है और आईपीएल के दौरान तिलक की उनसे अच्छी दोस्ती हो गई है।
तिलक ने विकेट भी लिया
बल्लेबाजों के साथ ही तिलक ने गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया। 2 ओवर में 5 रन देकर उन्होंने बांग्लादेश के ओपनर परवेज हुसैन इमोन को आउट किया। तिलक ने अपनी बॉलिंग के बारे में कहा- मेरा लक्ष्य एक गेंदबाज के रूप में सुधार करना है, मैं एक ऑलराउंडर बनना चाहता हूं, मैंने जडेजा और अश्विन जैसे दिग्गजों के साथ बहुत काम किया है।
अपने आसपास के साथ देश-दुनिया की घटनाओं व खबरों को सबसे पहले जानने के लिए जुड़े हमारे साथ :-
https://chat.whatsapp.com/BEF92xpiZmxEHCHzSfLf5h
Facebook: https://www.facebook.com/profile.php?id=100088868602045&mibextid=nW3QTL
Twitter : https://twitter.com/dehatpost?t=jw9CHQvyoOiIVWhx8Ue18Q&s=09
Telegram: https://t.me/dehatpost_cg_mp_news